Close
खेल

T20 World Cup 2024 : भारत की सेमीफाइनल की राह मुश्किल,जानें वज़ह

नई दिल्लीः विश्व कप के सुपर-8 चरण में दोनों ग्रुप बहुत कठिन दिखाई पड़ रहे हैं. पहले ग्रुप में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को रखा गया है. टीम इंडिया ग्रुप ए में टॉप करते हुए सुपर-8 में पहुंची है, लेकिन उसके लिए सेमीफाइनल की राह कतई आसान नहीं है. ऑस्ट्रेलिया अपने चारों मैच जीतकर अगले चरण में आई है, दूसरी ओर अफगानिस्तान और बांग्लादेश, दोनों ग्रुप स्टेज में तीन-तीन जीत दर्ज कर यहां तक पहुंचे हैं. अब सबसे बड़ा सवाल है कि क्या भारत, सेमीफाइनल में पहुंच सकता है? मगर यहां हम ऐसे 3 कारण आपके सामने रखेंगे, जिनसे शायद भारत सेमीफाइनल तक न जा पाए.

विराट कोहली का ओपनिंग करना

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक विराट कोहली का ओपनिंग करना टीम इंडिया के लिए घातक साबित हुआ है. वर्ल्ड कप में हमेशा अच्छा करने वाले कोहली पहली बार संघर्ष करते दिखे हैं. वो 3 पारियों में सिर्फ 9 गेंद खेल सके हैं, जिनमें उन्होंने 5 रन बनाए हैं. 3 पारियों में सिर्फ 5 रन रन बनाना संकेत है कि टीम मैनेजमेंट को कोहली के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव पर विचार करना चाहिए. कोहली के इस बेकार प्रदर्शन से अन्य बल्लेबाजों पर भी दबाव पड़ा है. सूर्यकुमार यादव भी केवल एक फिफ्टी लगाने के अलावा कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. यदि सुपर-8 में भी कोहली का शर्मनाक प्रदर्शन जारी रहा तो टीम इंडिया की सेमीफाइनल की राह बहुत मुश्किल बन सकती है.

फिनिशर का रोल अब भी एक रहस्य?

भारत अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में 4 ऑलराउंडर खिलाड़ियों के साथ खेलता आया है. हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल, ये चारों अपना दिन होने पर किसी भी मैच का रुख पलट सकते हैं. मगर एक फिनिशर के तौर पर ये चारों बल्लेबाज अभी तक खुद को साबित नहीं कर पाए हैं. हालांकि दुबे ने USA के खिलाफ 31 रन की पारी खेली, लेकिन अन्य मैचों में वो संघर्ष करते दिखे. जडेजा अब तक वर्ल्ड कप में एक बार खेले हैं, जिसमें वो गोल्डन डक का शिकार बने थे. वहीं अक्षर पटेल को पाकिस्तान के खिलाफ मौका मिला, जिसमें वो मात्र 18 रन बना पाए. हार्दिक पांड्या भी अब तक एक फिनिशर के तौर पर खुद को साबित नहीं कर सके हैं. इस कारण भारत का लोवर मिडिल ऑर्डर चिंता का विषय बना हुआ है.

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान, 2 बड़े खतरे

ऑस्ट्रेलिया ग्रुप स्टेज में अपने चारों मैच जीतकर सुपर-8 में पहुंची है. दूसरी ओर अफगानिस्तान को चाहे वेस्टइंडीज के हाथों 104 रन की बड़ी हार झेलनी पड़ी हो, लेकिन इस तथ्य को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि अफगानिस्तान टीम तीन मैच आसानी से जीतकर सुपर-8 में आई है। राशिद खान की कप्तानी में टीम ने ना केवल बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी में भी सुधार किया है. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान, दोनों को हराना भारत के लिए बहुत मुश्किल रहेगा। अगर टीम इंडिया को सुपर-8 में एक भी मैच हारना पड़ा, तो उसे सेमीफाइनल की रेस में अगर-मगर के फेर में फंसना पड़ सकता है. मौजूदा लय के हिसाब से अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया, दोनों भारत को हराने में सक्षम हैं. इस कारण ये दोनों टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा खतरा बन सकती हैं.

कुलदीप को मौका ना देना

भारत को अब अपने मैच वेस्टइंडीज में खेलने हैं। वेस्टइंडीज में रिस्ट स्पिनर्स को काफी ज्यादा मदद मिलती है। ग्रुप स्टेज में भी रिस्ट स्पिनर्स ने अच्छा किया है। इसके बाद भी टीम इंडिया ने अभी तक कुलदीप यादव को मौका नहीं दिया है। कुलदीप के ना होने की वजह से मिडिल ओवर में टीम इंडिया अटैक नहीं कर पा रही है। कुलदीप का टीम में ना होना भी रोहित के सामने कई मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

सुपर 8 में इन 3 टीमों से होगा भारत का सामना

T20 World Cup 2024 के सुपर 8 में भारत का मुकाबला पहले अफगानिस्तान, बांग्लादेश और फिर ऑस्ट्रेलिया से होना है. टीम इंडिया के लिए पहले दो मैच तो आसान होंगे, लेकिन आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को मुश्किलें हो सकती है. हालांकि भारतीय फैंस यह जानकर खुश होंगे कि अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी अच्छा है. अबतक इन दोनों टीमों के खिलाफ भारत ने जो भी मैच खेले हैं, उसमें से सिर्फ एक मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है.

सुपर-8 में भारत के मैच

20 जून- अफगानिस्तान बनाम भारत

22 जून- भारत बनाम बांग्लादेश

24 जून- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

Back to top button