Close
भारत

Amazon का पैकेट खोलते ही निकला जिंदा सांप,वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्लीः ऑनलाइन शॉपिंग की सबसे बड़ी परेशानी ये है कि कभी-कभी कस्टमर को ऐसी चीजें भी डिलिवर कर दी जाती है, जिससे उनकी परेशानी बढ़ जाती है। बेंगलुरु में एक कस्टमर को पैकेज में कथित तौर पर कोबरा सांप मिल गया। दरअसल, पति-पत्नी ने Xbox कंट्रोलर मंगवाया था। पैकेज का वीडियो सोशल मीडया पर शेयर किया। वीडियो में देखा जा सकत है कि पैकेज के अंदर एक सांप है।

कंपनी ने कस्टमर को दो घंटे होल्ड पर रखा

दंपती ने वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी कि उन्होंने अमेजन कस्टमर केयर से जब इस घटना के बारे में बात की तो उन्हें दो घंटे के लिए होल्ड पर रख दिया गया। जानकारी के मुताबिक, पत्नी का नाम तन्वी है। वो बेंगलुरु के सरजापुर रोड की रहने वाली हैं।

पैकेजिंग टेप से चिपका हुआ था जिंदा सांप

‘प्रकाश’ नामक यूजर ने इस वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ पर शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- एक चौंकाने वाली घटना में, सरजापुर रोड पर रहने वाले एक परिवार को एक्सबॉक्स कंट्रोलर के लिए अमेजन ऑर्डर के साथ एक जीवित स्पेक्टेक्लेड कोबरा मिला। सौभाग्य से जहरीला सांप पैकेजिंग टेप से चिपका हुआ था, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ।

कंपनी ने मांगी माफी

तन्वी के शिकायत पर अमेजन ने माफी भी मांग ली। कंपनी के कस्टमर केयर ने लिखा,” ऐमजॉन ऑर्डर से आपको हुई असुविधा के बारे में जानकर हमें खेद है। हम चाहेंगे कि इसकी जांच हो। प्लीज जरूरी चीजें जल्द से जल्द हमें भेजें। और हमारी टीम अपडेट के साथ जल्द ही आपसे संपर्क करेगी।”बतातें चलें की ऐमजॉन ने पूरा पैसा रिफंड कर दिया गया। वहीं, सांप को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया।

कपल ने जब की पैकेज की अनबॉक्सिंग

15 सेकंड के इस वीडियो में एक बाल्टी के अंदर आधा खुला हुआ ‘अमेजन’ पैकेज रखा दिख रहा है। पैकेजिंग टेप में फंसा हुआ सांप छटपटा रहा है और भागने की कोशिश कर रहा है। कपल ने ‘इंडिया टुडे’ से बात करते हुए बताया कि ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म के डिलीवरी मैन ने कपल के हाथ में बॉक्स सौंप दिया। उन्होंने जैसे ही बॉक्स खोला उन्हें कोबरा का मुंह नजर आया और कपल के होश उड़ गए। कपल ने पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया।

आखिर ये कैसे हुआ?

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @Prakash20202021 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ बताया गया है कि ऑर्डर सारजापुर रोड पर रहने वाले एक घर में गया था. चूंकि सांप टेप से चिपक गया था, ऐसे में वो कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाया लेकिन ये नज़ारा ज़रूर डराने वाला था.

Back to top button