x
खेल

विराट-रोहित-बुमराह के बिना ही श्रीलंका जाएगी टीम इंडिया, ये होंगे कप्तान और खिलाड़ी!


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई में नियमित कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा के बिना श्रीलंका का दौरा करेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया अपने शीर्ष खिलाड़ियों के बिना ही श्रीलंका जाएगी। दरअसल, इसी समय टीम इंडिया अपने प्रमुख खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ की तैयारी में लगी होगी।

सौरव गांगुली ने कहा कि हमने जुलाई के महीने में सीनियर पुरुष टीम के लिए सीमित ओवरों की सीरीज की योजना बनायी है। जहां वे श्रीलंका में टी20 अंतर्राष्ट्रीय और वनडे मैच खेलेंगे। जुलाई में भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर जाएगी और वहां ये दोनों सीरीज खेलेगी। जहां 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलेगी।

ओपनिंग – टीम के नियमित ओपनर शिखर धवन इस दौरे पर रहेंगे और संभवतः कप्तानी भी करेंगे। उनके साथ पृथ्वी शॉ को भेजा जाना तय है, ताकि पृथ्वी अपनी फॉर्म को बरकरार रख सकें और इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार रहें। इनके अलावा ओपनर के तौर पर कर्नाटक के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और महाराष्ट्र के ओपनर ऋतुराज गायकवाड को भी टीम में मौका मिल सकता है।

मिडिल ऑर्डर – मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव और इशान किशन अहम नाम हैं। इन दोनों ने ही इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बेहतरीन डेब्यू किया था और अब वनडे में इन्हें आजमाया जा सकता है। साथ ही श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर भी नजर होगी। अगर वह फिट होते हैं, तो टीम का हिस्सा होंगे। साथ ही कप्तानी के दावेदार भी हो सकते हैं। हार्दिक पंड्या भी इस टीम का हिस्सा होंगे। इनके अलावा अनुभवी बल्लेबाज के तौर पर दिनेश कार्तिक को भी शामिल किया जा सकता है, जबकि मनीष पांडे और संजू सैमसन भी बड़े दावेदार हैं।

स्पिनर्स – भारतीय टीम सीमित ओवरों में अच्छे स्पिनरों की तलाश में है। युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव पिछले कुछ वक्त में एकदम बेअसर रहे हैं। चहल को मौके मिलना तय है, जबकि कुलदीप की उम्मीदें इस पर टिकी होंगी। उनको टक्कर देने के लिए राहुल चाहर, क्रुणाल पंड्या, वरुण चक्रवर्ती, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल और रवि बिश्नोई जैसे नए चेहरे भी इस दौरे पर अपना असर दिखाना चाहेंगे।

तेज गेंदबाजी – भुवनेश्वर कुमार को इंग्लैंड दौरे के लिए न चुने जाने पर सबने हैरानी जताई। ऐसे में वह इस दौरे में टीम की गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। उनकी फिटनेस टीम के लिए सबसे अहम है। वह कप्तानी के दावेदार भी हो सकते हैं। उनका साथ देने के लिए दीपक चाहर, नवदीप सैनी, युवा गेंदबाज कार्तिक त्यागी, टी नटराजन का शामिल होना तय है। साथ ही कमलेश नागरकोटी, इशान पोरेल और शिवम मावी जैसे विकल्प हैं।

Back to top button