Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

राघव चड्ढा से शादी के बाद परिणीति को हुई राजनीति में दिलचस्पी,पति से है इस बात की शिकायत-जानें

मुंबई – परिणीति चोपड़ा इन दिनों ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिए सुर्खियों में हैं। उनके अभिनय की खूब तारीफ हो रही है। फिल्म के अलावा परिणीति अपनी निजी जिंदगी के कारण भी अक्सर खबरों में बनी रहती हैं। दरअसल, आम आदमी पार्टी (APP) के सांसद राघव चड्ढा संग उनकी के बाद दोनों की केमिस्ट्री चर्चा का विषय रहती है। इस बीच परिणीति ने राघव संग अपने रिश्ते और शादी के बारे में खुलकर बातचीत की।

मैं पॉलिटिकल लीडर से कभी शादी नहीं करूंगी-परिणीति

View this post on Instagram

A post shared by @parineetichopra

‘मैं पॉलिटिकल लीडर से कभी शादी नहीं करूंगी’…एक समय पर परिणीति चोपड़ा ने ऐसा कहा था. पर एक्ट्रेस ने खुद भी नहीं सोचा होगा कि वो एक राजनेता संग ही शादी करेंगी. साल 2023 में परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा से शादी की थी, जो पंजाब के विधायक हैं. शादी से पहले परिणीति की पॉलिटिक्स में कोई दिलचस्पी नहीं थी. पर शादी के बाद चीजें बदल गई हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान परिणीति ने पॉलिटिक्स पर बात की.

राजनीति पर बोलीं परिणीति चोपड़ा

बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत करते हुए राजनीति के सवाल पर एक्ट्रेस कहती हैं, ‘अब तो करना पड़ता है .लेकिन शिकायत यह है कि वो एंटरटेनमेंट को फॉलो नहीं करते.’ परिणीति कहती हैं कि भगवान ही जानते होंगे कि उन्होंने आखिरी बार स्क्रीन पर क्या देखा होगा. वो कहती हैं कि राघव को फिल्मों के बारे में कुछ नहीं पता.

परिणीति को है राघव से शिकायत?

बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में परिणीति ने बताया कि उन्होंने कभी राजनीति में दिलचस्पी नहीं ली। परिणीति बोलीं, “अब मुझे राजनीति के बारे में जानकारी रखनी होगी, लेकिन मेरी शिकायत है कि राघव मनोरंजन फॉलो नहीं करते। भगवान जानता होगा कि उन्होंने आखिरी बार क्या देखा था। उन्हें फिल्मों के बारे में कुछ नहीं पता। वह संगीत के बारे में थोड़ा-बहुत जानते हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता होगा कि यह मेरी फिल्म का गाना है या नहीं।”

परिणीति के लिए मीठा है उनका रिश्ता

राघव के साथ अपने रिश्ते पर निष्कर्ष निकालते हुए अभिनेत्री ने कहा कि चाहे वह दोनों ही एक-दूसरे के काम के बारे में ना जानते हों, लेकिन फिर भी उनका रिश्ता गुड जैसा मीठा है। वह बोलीं, “हमारा रिश्ता मीठा है, लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि मैं राजनीति के बारे में कुछ नहीं जानती और वह मनोरंजन के बारे में कुछ नहीं जानती, इसलिए हमारी बातचीत जीवन के बारे में होती है। यह मेरे लिए एकदम सही है।”

परिणीति ने की राघव की तारीफ

परिणीति ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, “वह सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक हैं, जो सबसे कम उम्र के सांसद बने। इसलिए किसी ऐसे व्यक्ति से शादी करना अच्छा है जो हमारी इंडस्ट्री से नहीं है। मैं सूफी इंसान हूं और मेरा जीवन फिल्मी दुनिया से बाहर है। तो अगर मेरे पति भी इसी इंडस्ट्री से होते तो मैं पागल हो जाती। मैं हमेशा सादगी चाहती थी इसलिए मैंने सबसे शानदार व्यक्ति से शादी की है।”

राघव के काम के बारे में नहीं जानती थीं परिणीति

परिणीति को शुरुआत से नहीं पता था कि राघव कितने बड़े पॉलिटिशियन हैं. लेकिन अब वो राघव के काम को लेकर क्लीयर हैं. एक्ट्रेस का मानना है कि राघव सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक हैं.

नेटफ्लिक्स पर छाई ‘अमर सिंह चमकीला’

परिणीति ‘अमर सिंह चमकीला’ में अपने अभिनय से सभी को प्रभावित कर रही हैं। इम्तियाज अली निर्देशित फिल्म में दिलजीत दोसांझ हैं। नेटफ्लिक्स की यह फिल्म पंजाब के रॉकस्टार अमर सिंह चमकीला की अनकही कहानी पेश करती है, जो गरीबी की छाया से उभरकर और संगीत के दम पर 80 के दशक में लोकप्रियता की ऊंचाइयों तक पहुंचा था। हालांकि, अपने समय के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड बेचने वाले कलाकार की 27 साल की उम्र में हत्या कर दी गई थी। परिणीति चोपड़ा ने फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ से एक बार फिर कम बैक कर लिया है. उनके काम, किरदार और पूरी मूवी को लोग बहुत प्यार दे रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था

Back to top button