Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

लवर सुशांत सिंह राजपूत की याद में रिया चक्रवर्ती ने शेयर की बेहद रोमांटिक Unseen Video

मुंबई – बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) आज हमारे बीच न होते भी अपने चाहने वालों के दिलों में जिंदा हैं. एक्टर ने अपनी बेहतरीन अदाकारी और जिंदादिली से हर शख्स का दिल जीता है. सुशांत उन लोगों में से एक थे, जिनके चाहने वाले आज भी पूरी दुनिया में मौजूद हैं.

आज सुशांत के जन्मदिन के खास मौके पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें याद कर रहे हैं. इतना ही नहीं, अभिनेता आज सुबह से ट्वविटर पर ट्रेंड हो रहे हैं. इसी बीच सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक अनसीन वीडियो शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं.

सामने आए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सुशांत और रिया जिम में नजर आ रहे हैं. दोनों पोज देते हुए जमकर मस्ती कर रहे हैं. इस दौरान दोनों के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान है. अब ये वीडियो देखने के बाद फैंस की यादें ताजा हो गई हैं और सभी अभिनेता को याद कर रहे हैं.

वीडियो के बैकग्राउंड में ‘विश यू वर हियर’ गाना बज रहा है. पोस्ट शेयर करते हुए रिया ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं तुम्हें बहुत याद करती हूं’. साथ ही एक्ट्रेस ने दिल वाला इमोजी शेयर किया है. कुछ देर पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज औप लाइक्स मिल चुके हैं. अभिनेता का ये वीडियो कुछ ही देर में हर जगह छा गया है.

आज सुशांत की मौत को डेढ़ साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है, लेकिन उनकी फिल्में या कोई पुराना वीडियो देख ऐसा ही लगता है कि वह अब भी यहीं हैं. 14 जून, 2022 वो काला दिन था, जब सुशांत अपने घर में मृत पाए गए थे. कथित तौर पर उनकी आत्महत्या की वजह का अब भी साफतौर पर खुलासा नहीं हो पाया है.

Back to top button