Close
राजनीति

कांग्रेस नेता ने हिंदू शब्द लेकर विवादित बयान पर माँगी माफ़ी

नई दिल्ली – सतीश जारकीहोली ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांगी है। उन्होंने वह उन लोगों को खोजने के लिए एक जांच समिति गठित करने की भी मांग की है, जिन्होंने उन्हें हिंदू विरोधी के रूप में बदनाम करने की कोशिश की।

उन्होंने कहा था कि हिंदू एक फारसी शब्द है और इसका अर्थ बहुत भयानक होता है. हिंदू शब्द भारत का है ही नहीं ये तो फारस से आया है। जारकीहोली ने बेलगावी स्थित निप्पनी में रविवार को एक रैली में कहा था कि ‘हिंदू’ शब्द की उत्पत्ति ईरान से हुई है और यह शब्द ईरान, इराक, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान से संबद्ध है. उन्होंने कहा था, ‘‘इस शब्द का मूल अर्थ अश्लील और अपमानजनक है।

मुख्यमंत्री ने कहा था कि जारकीहोली की टिप्पणी अकस्मात नहीं है और यह अल्पसंख्यक समुदायों का वोट हासिल करने के उद्देश्य से की गई है,बता दें कि इस बयान के बाद चुनावी लहर में भाजपा ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेर लिया है। वहीं कांग्रेस पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।

Back to top button