Close
मनोरंजन

The Kapil Sharma Show: टेलीकास्ट होगा ‘द कपिल शर्मा 4 का आखिरी एपिसोड

मुंबई – कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के के चौथे सीजन पर विराम लगने जा रहा है. खबरें यही हैं कि द कपिल शो के पर्दे गिरने वाले हैं और जल्द ही इसका आखिरी एपिसोड प्रसारित होने वाला है. कपिल शर्मा के फैन्स के लिए यह खबर खास है क्योंकि उनके फेवरेट कलाकार के इस शो का फाइनल एपिसोड अगले मही दो या नौ जुलाई को प्रसारित हो सकता है. सूत्रों की मानें तो द कपिल शर्मा शो के आखिरी एपिसोड में अनिल कपूर (Anil Kapoor), आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) और शोभिता धूलिपाला अपने शो द नाइट मैनेजर (The Night Manager) के सीक्वल को प्रमोट करने के लिए मौजूद रहेंगे।

‘द कपिल शर्मा शो’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.हर वीकेंड इस शो का इंतजार करने वालों के लिए यह किसी शॉक से कम नहीं होगा क्योंकि अब कपिल शर्मा और उनकी पूरी टीम अपने फैंस को हंसाने के लिए स्क्रीन पर नहीं आएगी.इसका चौथा सीजन पिछले साल ही शुरू हुआ था, जिसका अंत भी निकट आ गया है.टीम की कास्ट ने शो का आखिरी शेड्यूल भी पूरा कर लिया है और यह जल्द ही टीवी पर भी कास्ट होने जा रही है.

हाल में कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपनी सह-कलाकार अर्चना पूरन सिंह (Archana Pooran Singh) के साथ आकर्षक तस्वीर शेयर की. कैप्शन में उन्होंने लिखा कि यह सीजन का आखिरी फोटोशूट (Photoshoot) है. इसके बाद से ही इन चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया कि यह शो जल्द ही बंद हो रहा है. हालांकि अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन कपिल और अर्चना पूरन सिंह की फोटो के बाद जुलाई में शो का आखिरी एपिसोड एयर होना सुनिश्चित माना जा रहा है. द कपिल शर्मा शो का यह चौथा सीजन पिछले साल सितंबर में शुरू हुआ था.

Back to top button