Close
खेल

Shane Warne की आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, थाईलैंड पुलिस ने बताई सच्चाई

मुंबई – ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) की हुई आकस्मिक मौत का कारण थाईलैंड पुलिस को पता चल गया है. सोमवार को थाईलैंड पुलिस ने बताया कि इस दिग्गग स्पिन गेंदबाज की मौत का कारण नेचुरल (प्राकृतिक) था. पुलिस ने बताया कि उनकी मौत के कारण का पता करने में जुटी विशेषज्ञों की टीम जल्दी ही इसका पूरा विवरण पेश करेगी. न्यूज एजेंसी रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने शेन वॉर्न के परिवार को उनकी मौत की वजह साफ कर दी है और उनके परिवार ने उसे स्वीकार कर लिया है.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद अब थाईलैंड पुलिस वॉर्न के शव को ऑस्ट्रेलिया ले जाने की इजाजत देगी, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा. थाई पुलिस की ओर से सोमवार को जानकारी दी गई कि, आज शेन वॉर्न की मौत की वजह का पता लगाने में जुटी पुलिस टीम को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिल गई, जिसमें मेडिकल टीम का मानना है कि उनकी मौत की वजह नेचुरल (स्वभाविक) है. जांचकर्ता इसकी विस्तृत रिपोर्ट अभियोजन पक्ष को तय नियमों के तहत सौंपेंगे.

शेन वॉर्न पिछले कुछ दिनों से अपने निजी दौरे पर थाईलैंड में छुट्टिया बिताने आए हुए थे. यहां के एक निजी विला में बीते शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. वह 52 साल के थे. उनके परिवार ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया था कि वॉर्न की मौत की वजह संभावित हार्ट अटैक है. अपनी मौत से कुछ देर पहले वह अपने विला में अचेत अवस्था में पाए गए थे.

शेन वॉर्न के दोस्त टॉम हॉल, जो उसी रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे, जिसमें शेन वॉर्न अचेत अवस्था में पाए गए थे, उन्होंने बताया कि उनकी मौत के वक्त उनके आसपास कुछ भी असामान्य नहीं था. हॉल ने एक खेल वेबसाइट को बताया कि शेन वॉर्न ने सीने में दर्द और सांस लेने में समस्या की बात कही थी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल भी ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में यह बताया जा रहा है कि वॉर्न का अंतिम संस्कार मेलबर्न क्रिकेट मैदान (MCG) पर उनकी याद में एक कार्यक्रम आयोजित करने के बाद किया जाएगा. अगले दो से तीन सप्ताह में ईसाई रीति-रिवाजों के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Back to top button