Close
मनोरंजन

कसौटी जिंदगी की’ फेम Cezanne Khan पर लगा बड़ा आरोप

मुंबई – एक्टर सीज़ेन खान घर-घर फेमस हो गए थे. वहीं सीजेन खान अब अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल एक महिला ने खुद को एक्टर की पत्नी बताते हुए उन पर कई आरोप लगाए हैं. साथ ही कहा है कि उसने सीजेन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं सीजेन ने उन रिपोर्ट को खारिज कर दिया है जिसमें दावा किया गया था कि कथित घरेलू हिंसा और जबरन वसूली के लिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

आएशा ने कहा कि सिजेन ने उनके सारे पैसे खर्च कर दिए। वो दिन भर काम करती थी जबकि सिजेन उनके पैसों को उड़ाता रहता था। आएशा के मुताबिक, सिजेन ने उन्हें धोखे से तलाक के पेपर्स पर साइन करवा लिए थे, लेकिन मुस्लिम शरिया लॉ के तहत वे अभी भी पति-पत्नी हैं। आएशा अब सिजेन से अपने पूरे पैसे रिकवर करना चाहती हैं।2013 से 2016 तक वो मेरे पैसों पर पलता रहा। मेरे पास इसका रिकॉर्ड भी है। मैंने उस वक्त इन सभी चीजों को इग्नोर कर दिया, क्योंकि मैं एक बुरी औरत नहीं हूं। मैंने उसे हमेशा जाने दिया लेकिन उसे अपनी किए का बिल्कुल पछतावा नहीं है।

वहीं सीजेन खान पर आरोप लगाने वाली महिला ने आइशा पिरानी ने ई-टाइम्स को बताया कि उन्होंने और सीज़ेन खान ने कथित तौर पर 2015 में शादी की थी. उन्होंने दावा किया कि एक्टर ने उन्हें अपनी शादी को छिपाकर रखने के लिए कहा था और बाद में “धोखाधड़ी से” तलाक के पेपर्स पर साइन करवा लिए थे. महिला ने कहा, “मैं एक मुस्लिम महिला हूं और मुस्लिम कानून के अनुसार, मैं अभी भी शादीशुदा हूं. मैं उस पैसे की वसूली चाहती हूं जो मैंने उस पर खर्च किया था और उसकी वजह से मैं मानसिक रूप से जो कुछ भी झेल रही हूं उसका मुआवजा चाहती हूं. मैं शादी करना चाहती हूं और कानूनी तौर पर मैं मुस्लिम कानून के मुताबिक ‘खुलानामा’ चाहती हूं.”

Back to top button