Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

2 महीने बाद जेल से रिहा होने के बाद कुछ इस तरह नजर आए राज कुंद्रा – Video

मुंबई – पोर्नोग्राफी मामले में पिछले 2 महीने से जेल में बंद शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को सोमवार को मुंबई की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने जमानत दे दी, जिसके बाद आज वह जेल से बाहर आ गए. मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एसबी भाजीपाले ने कुंद्रा की जमानत (Raj Kundra Bail) अर्जी को 50,000 रुपये के मुचलके पर स्वीकार कर लिया. सुबह 11:30 के आस-पास मुंबई की आर्थर रोड जेल में न्यायिक हिरासत में बंद 46 वर्षीय राज कुंद्रा अब जेल से बाहर आ गए.

जेल से बाहर आते वक्त राज कुंद्रा व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम में नजर आए. इस दौरान कुंद्रा ने माथे पर बड़ा सा टीका भी लगा रखा था. जैसे ही वह जेल से बाहर आए मीडिया ने उन्हें घेर लिया. कुंद्रा को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को हिरासत में लिया था. जिसके बाद 46 वर्षीय कुंद्रा को मुंबई की आर्थर रोड जेल में न्यायिक हिरासत में रखा गया था.

राज कुंद्रा को आर्थर रोड जेल से सुबह साढ़े ग्यारह बजे के बाद रिहा किया गया.मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एसबी भाजीपाले ने सोमवार को उनकी जमानत मंजूर की थी.

Back to top button