Close
बिजनेस

HPCL निवेश को देगा 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस

नई दिल्ली – महारत्न कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) के शेयरों में पिछले एक साल में 67 पर्सेंट की तेजी आई है। बाजार के जानकारों का कहना है कि भारत पेट्रोलियम के शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज फर्म Emkay ग्लोबल और एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने भारत पेट्रोलियम के शेयर खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 770 रुपये का हाइएस्ट टारगेट प्राइस दिया है। भारत पेट्रोलियम के शेयर 14 जून 2024 को 626.75 रुपये पर बंद हुए हैं।

हिंदुस्तान पैट्रोलियम एक अनुपात 2 के अनुपात में मौजूदा शेयरधारकों को बोनस शेयर देने जा रही है. बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 21 जून 2024 है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड में पिछले 10 साल में ₹1,00,000 का निवेश 29 लाख रुपए से ज्यादा बन गया है. एचपीसीएल के शेयर 11 जुलाई 2014 को 83.68 रुपए के लेवल पर थे. उस समय अगर आपने एचपीसीएल के शेयरों में ₹100000 का निवेश किया होता तो आपको 1194 शेयर मिलते. पिछले 10 साल में मिले बोनस शेयर को जोड़ दें तो ₹100000 के निवेश से खरीदे गए शेयरों की कुल संख्या बढ़कर 5372 हो जाती. एचपीसीएल के शेयर अब 536 रुपए के लेवल पर हैं, ऐसे में इन शेयरों की वैल्यू करीब 29 लाख रुपए हो जाती.

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) अपने निवेशकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है। कंपनी ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 21 जून 2024 फिक्स की है। भारत पेट्रोलियम साल 2000 के बाद पांचवीं बार बोनस शेयर देने जा रही है। कंपनी ने दिसंबर 2000 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। इसके अलावा, भारत पेट्रोलियम ने जुलाई 2012 में 1:1, जुलाई 2026 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। भारत पेट्रोलियम ने जुलाई 2017 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिया था।

हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयरधारकों को हर दो शेयर के बदले एक बोनस शेयर मिलने वाला है. महारत्न कंपनी हिंदुस्तान पैट्रोलियम लिमिटेड निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा देकर मालामाल करने जा रही है. शुक्रवार 14 जून को हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर 536.25 रुपए के लेवल पर बंद हुए हैं.

Back to top button