Close
भारतराजनीति

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली – देश भर में कोरोना का अब भी जारी है। अब शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल कोरोना पॉजिटिव हो गए है। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेदांता अस्पताल में भर्ती होने के बाद सुखबीर बादल से उनके पिता और पार्टी नेता प्रकाश सिंह बादल ने वीडियो कॉल पर बातचीत की है।

बता दें कि यहां भर्ती होने से पहले उन्होंने चंडीगढ़ के सेक्टर 4 में अपने आधिकारिक निवास पर खुद को आइसोलेट किया था। अकाली दल ने पहले ही इस महीने के लिए अपनी सभी राजनीतिक रैलियों को रद्द कर दिया है। बादल ने ट्वीट कर कहा था कि मैं हर किसी को सूचित करना चाहता हूं कि मेरी कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरा स्वास्थ्य ठीक है और प्रोटोकॉल के मुताबिक मैंने खुद को पृथक कर लिया है। मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से मैं खुद को पृथक कर लेने और कोविड-19 की जांच कराने का अनुरोध करता हूं।

Back to top button