Close
रूस यूक्रेन युद्धविश्व

कनाडा की संसद में बोले जेलेंस्की, युद्ध की शुरुआत के बाद से 97 बच्चों की मौत हुई

कनाडा: रूस-यूक्रेन के बीच जंग का आज 20वां दिन है। इस बीच दोनों देशों के बीच अब तक कई बार बातचीत हो चुकी है, लेकिन जंग को समाप्त करने के लिए आम सहमति नहीं बन पा रही है। लंबी खिचती जंग के बीच रूस के सैन्य उपकरण और गोला-बारूद तेजी से खत्म हो रहे हैं। पूर्व अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने दावा किया है कि रूस के पास सिर्फ दस दिन का ही गोला-बारूद बचा है। वहीं यूक्रेन बनाम रूस मामले में अंंतरराष्ट्रीय अदालत 16 मार्च को अपना फैसला सुना सकती है। उधर, यूक्रेन ने दावा किया है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन हमारे जंगल काटने की तैयारी कर रहे हैं। ब्रिटेन के रूस के खिलाफ कुछ और प्रतिबंधों का एलान किया है तो रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन समेत कई शीर्ष अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाए हैं। इस बीच खबर आई है कि यूक्रेन में एक और मीडियाकर्मी की मौत हो गई है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की कनाडा की संसद को संबोधित किया था। वर्चुअल माध्यम से संबोधन दे रहे जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध की शुरुआत होने के बाद से अब तक 97 बच्चों की मौत हो चुकी है।

कनाडा ने 15 रूसी अधिकारियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने का एलान किया है जिन्होंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन पर हमले में सहयोग किया। यह कदम मॉस्को पर दबाव बढ़ाने के लिए उठाया जा रहा है। कनाडा की विदेश मंत्री मेलनी जॉली ने कहा कि पुतिन ने अपने गैरकानूनी और अकारण हमले को जारी रखने का फैसला किया है। वह इस हिंसा को समाप्त करने का फैसला भी ले सकता है। अगर रूसी नेतृत्व ने अपना रुख नहीं बदला तो कनाडा और कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा।

Back to top button