Close
कोरोनाभारत

Delhi में कोरोना फिर ले रहा विकराल रूप, बढ़ रहे मामले

नई दिल्ली – दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 13 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना के 299 न‌ए मामले सामने आए और संक्रमण दर 2.49% हो गई. राहत की बात ये है कि कोरोना के किसी मरीज की मौत नहीं हुई. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 12,022 लोगों के टेस्ट किए गए और 173 मरीज ठीक हुए.

दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल 814 एक्टिव मामले हैं. आपको बता दें कि 11 अप्रैल को दिल्ली में संक्रमण दर 2.7% थी. हालांकि 12 अप्रैल को घटकर 1.71% हो गई. लेकिन 13 अप्रैल को संक्रमण दर एक बार फिर बढ़कर 2.49% हो गई है. कुछ स्कूलों में कई बच्चों और टीचर्स के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होने के बाद स्कूलों को बंद कर दिया गया. आपको बता दें कि दिल्ली उन 4 राज्यों में तीसरे नंबर पर है जिनमें कोरोना वायरस महामारी (Pandemic) एक बार फिर तेजी से पैर पसार रही है. हाल ही में स्वास्थ्य सचिव (Health Secretary) ने एक पत्र लिखकर प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है।

Back to top button