Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘गहराइयां’ का डूबे गाने में दीपिका के टॉपलेस सीन ने मचाया धमाल -देखे वीडियो

मुंबई – दीपिका,सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi), अनन्या पांडे (Ananya Panday) और धैर्य (Dhairya) की फिल्म गहराइयां का नया गाना डूबे (Doobey) आज रिलीज हो गया है. गाना वैसे तो पूरा दीपिका और सिद्धांत पर फिल्माया गया है. इसमें दोनों के बीच काफी बोल्ड और रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है. दोनों के किसिंग सीन भी खूब चर्चा में हैं. इसी बीच एक सीन को देखकर ये भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या इसमें दीपिका ने टॉपलेस सीन दिया है क्या. हालांकि ये क्लीयर नहीं हुआ है, लेकिन एक सीन की वजह से ये काफी चर्चा में है.

जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तब रणवीर ने भी ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. इतना ही नहीं उन्होंने दीपिका की भी काफी तारीफ की थी. मतलब रणवीर ने इस फिल्म के लिए दीपिका को पूरा सपोर्ट किया.

फिल्म को शकुन बत्रा ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने इससे पहले कपूर और सन्स को डायरेक्ट किया था. वहीं करण जौहर अपने बैनर धर्मा प्रोडक्शन्स के तहत इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के दौरान करण ने कहा था, ‘ट्रेलर में जो आपको दिख रहा है, इससे ज्यादा आपको फिल्म की कहानी में दिखेगा. पहले आपको लगेगा कि ये फिल्म रिलेशनशिप्स पर बेस्ड है, लेकिन इसके अलावा भी काफी चीजें हैं जो आपको फिल्म देखकर पता चलेगा.’ उन्होंने ये भी कहा कि ऐसी फिल्म आपने पहले नहीं देखी होगी.

Back to top button