Close
मनोरंजन

कपिल शर्मा के शो में नाराज हुई सोनाली बेंद्रे,कपिल को बुरी तरह लताड़ा

मुंबई – कॉमेडी प्रोग्राम द कपिल शर्मा शो को दर्शक काफी पसंद करते हैं. छोटे पर्दे की टीआरपी रेटिंग्स में भी कपिल के शो ने अपना कमाल दिखाया है. यही वजह है कि दर्शकों को शो के अपकमिंग एपिसोड का बेहद बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बार कपिल ने मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को नाराज कर दिया है.

आगामी एपिसोड का प्रोमो लॉन्च किया है। इस प्रोमो में बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे शो में गेस्ट के तौर पर आई हैं.इस प्रोमो में नजर आ रहा है कि कपिल ने मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को नाराज कर दिया है.दरअसल शो में सोनाली बेंद्रे, टेरेंस लुईस, गीता कपूर और जय भानुशाली अपने आगामी डांस शो का प्रमोशन करने पहुंचे थे.

कपिल भी अपनी कॉमिक टाइमिंग से उन्हें हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है, लेकिन इस दौरान सोनाली ने कपिल से अपनी नाराजगी भी जाहिर की है.शो में सोनाली ने कहा, कपिल ने उन्हें कभी अपने शो में इंवाइट नहीं किया है। इसलिए वह कपिल से काफी अपसेट भी हैं.

कपिल शर्मा शो का अपकमिंग एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है. ऐसे में फैंस भी इस एपिसोड के ऑन एयर होने का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि, कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह की जोड़ी को दर्शकों का काफी प्यार मिला है. लेकिन इस सीजन में कृष्णा और भारती शो का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में फैंस दोनों को काफी मिस कर रहे हैं.

Back to top button