Close
मनोरंजन

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai :महिमा मकवाना, जन्नत जुबैर और अनुष्का सेन में से कौन दिखेगा मैन रोले में

मुंबई – ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी की दुनिया के लॉन्गेस्ट रनिंग टीवी शोज में से एक है. अब लग रहा है ये शो एक नई पीढ़ी के लिए तैयार हो रहा है और अगर अफवाहों की मानें तो शो के पोस्ट जनरेशनल लीप में मुख्य भूमिका में काम करने के लिए जिन चार एक्ट्रेसेज को अपरोच किया गया है उनमें महिमा मकवाना, जन्नत जुबैर, हेली शाह, और अनुष्का सेन का नाम सामने आया हैं. हाल में इन अभिनेत्रियों को ऑडिशन के बाद देखा गया था. ऐसे में सभी इसे लेकर एक्साइटेड हो गए है.

दिख सकती है ये एक्ट्रेस

दरअसल, ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से जुड़े ढेर सारे अपडेट सोशल मीडिया पर आ रहे हैं। अब तक कई एक्टर्स के नाम सामने आए हैं, जिनके लिए दावा किया गया है कि इन एक्टर्स को मेकर्स ने शो की नई कहानी के लिए अप्रोच किया है। इसी बीच, इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में ये रिश्ता क्या कहलाता है के टाइटल सॉन्ग बज रहा है और स्क्रीन पर एक एक्ट्रेस नजर आ रही है, जिसे नायरा नाम दिया गया है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में अक्षरा की बेटी नायरा भी आवाज आती है। इतना ही नहीं, अक्षरा और अभिमन्यु की एक फोटो भी है। ये वीडियो काफी खूबसूरत है। हालांकि, ये फैन मेड प्रोमो है, जिस वजह से कुछ फैंस थोड़ा मायूस भी है। कुछ फैंस का पूछना है कि क्या ये प्रोमो असली है?

शो में हर गुजरते दिन के साथ आ रहे ‘ट्विस्ट और टर्न’

शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लीड रोल में हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ हैं. यह जोड़ी अभिमन्यु और अक्षरा के किरदार निभा रहे हैं और उनके फैंस उन्हें प्यार से ‘अभिरा’ के नाम से बुलाते है. फिलहाल, इस शो में हर गुजरते एपिसोड के साथ नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं.

टीआरपी में शो आगे

ये रिश्ता क्या कहलाता है ने टीआरपी चार्ट पर टॉप पोजिशन हासिल कर ली है और अब हमें इसकी वजह पता चल गई है. शो के शुरूआत से ही देखने वालों ने इस शो को अपना प्यार और सरहाना दी है. दर्शकों को शो में दिखाए गए इमोशन्स और रिश्तों का प्रस्तुतिकरण पसंद आया है.

Back to top button