Close
विश्व

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच कब खत्म होगा युध्ध

नई दिल्ली – रूस की तरफ से लगातार हमले किए जा रहे हैं, लेकिन इस यूक्रेन भी उसका सामना कर रहा है और टक्कर दे रहा है. इस बीच बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) का बयान आया है और कहा है कि रूस युद्ध को खत्म करने के लिए बातचीत को तैयार है. बता दें कि यूक्रेन पर हमले जारी रहने के बीच पुतिन की यह टिप्पणी आई है.

क्रीमिया (Crimea) में पुल पर बड़ा धमाका होने के बाद अब यह युद्ध और बढ़ गया है. रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाला यह इकलौता ब्रिज पुतिन का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता था. इसकी जवाबी कार्रवाई में अब रूस की ओर से जैपोरिजिया (Zaporizhzhia) के रिहायशी इलाके में बीती रात (8 अक्टूबर) मिसाइल हमला किया गया, जिसमें 17 लोग मामरे गए और 40 से ज्यादा लोग घायल हैं.

व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने यह भी दोहराया कि मास्को के पास कोई अन्य विकल्प नहीं है. इसके साथ ही उनका मानना है कि क्रेमलिन सही दिशा में काम कर रहा है. पुतिन ने कहा, ‘हम अपने राष्ट्रीय हितों, अपने नागरिकों और अपने लोगों के हितों की रक्षा कर रहे हैं.’ बता दें कि पुतिन का यह बयान रूस द्वारा यूक्रेन पर लगातार किए जा रहे हमलों के बीच आया है. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि अकेले रविवार को देशभर में हवाई हमले की चेतावनी दो बार घोषित की गई थी और दोपहर में तीन मिसाइलों ने क्रामटोरस्क शहर को निशाना बनाया. मिसाइलों ने शहर के एक औद्योगिक क्षेत्र को निशाना बनाया, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है.

Back to top button