Close
लाइफस्टाइल

टमाटर बढ़ाएगा चेहरे की ख़ूबसूरती

नई दिल्ली – गर्मी के मौसम में धूल और धूप के कारण चेहरे की त्वचा खराब होने लगती है और कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। गर्मियों में त्वचा बेजान नजर आने लगती है और धूप की वजह से चेहरे पर काले धब्बे भी नजर आने लगते हैं। अगर आप इस साल इस तरह की समस्या से बचना चाहते हैं तो टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। गर्मियों में अगर आप इस तरह से लाल टमाटर का इस्तेमाल करते हैं तो आपके चेहरे की खूबसूरती 10 गुना बढ़ जाएगी।

टमाटर के पेस्ट में नीम का मीठा पेस्ट मिलाकर चेहरे पर मसाज करने से डेड स्किन निकल जाती है और चेहरे पर ग्लो आता है.

मुल्तानी मिट्टी में टमाटर का रस मिलाकर इस्तेमाल करने से त्वचा की खूबसूरती बढ़ती है।

टमाटर को मैश करके चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें. इससे चेहरे की त्वचा में निखार आएगा।

टमाटर के रस में जैतून का तेल और दही मिलाकर गर्दन पर लगाने से काली पड़ चुकी गर्दन की त्वचा चेहरे की तरह खूबसूरत हो जाती है।

टमाटर के पेस्ट को बेसन और नींबू के साथ मिलाकर त्वचा पर लगाने से त्वचा की प्राकृतिक नमी बनी रहती है.

Back to top button