WhatsApp पर सेटिंग चेंज करके हर बार भेज पाएंगे HD फोटो
नई दिल्ली – WhatsApp एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के लिए एक नया फीचर लेकर आने वाला है जो कि यूजर्स को डिफॉल्ट मीडिया अपलोड क्वालिटी सेटिंग सेट करने की सुविधा देता है। इस फीचर पर कुछ समय से काम चल रहा था और पहली बार मार्च में एक फीचर ट्रैकर द्वारा एंड्रॉइड वर्जन 2.24.5.6 के लिए वॉट्सऐप में देखा गया था। यह फीचर अब यूजर्स के लिए शुरू किया जा रहा है। खासतौर पर वॉट्सऐप ने हाल ही में वीडियो कॉलिंग फीचर के लिए कई नए अपडेट पेश किए हैं जो मोबाइल और डेस्कटॉप ऐप दोनों पर सर्विस में सुधार करते हैं। आइए WhatsApp के नए फीचर के बारे में जानते हैं।
क्या है फीचर में नया?
मौजूदा वॉट्सऐप फीचर में यूजर्स को एचडी क्वालिटी में फोटो या वीडियो भेजने का ऑप्शन मिलता है. इसमें आपको हर बार एचडी के लिए सेलेक्ट करना होगा, लेकिन नये फीचर के आने के बाद आपको बार-बार यह चीज नहीं करनी होगी. इसमें आप अपने हिसाब से फोटो की क्वालिटी भी डिसाइड कर पाएंगे. इसका मतलब यह है कि आप अपने हिसाब से यह तय कर पाएंगे कि आपको हर बार फोटो और वीडियो की क्वालिटी एचडी में ही चाहिए.
सेटिंग में जाकर करना होगा ये काम
वॉट्सऐप से भेजे जाने वाले सारे फोटो और वीडियो को HD क्वॉलिटी में भेजने के लिए आपको सेटिंग में जाकर HD क्वॉलिटी सेलेक्ट करना है. इसके बाद सारे वॉट्सऐप फोटो और वीडियो एचडी क्वॉलिटी में जाएंगे. वॉट्सऐप का यह एचडी फीचर काफी पुराना नहीं है बल्कि पिछले साल ही लाया गया था. हालांकि अब इसमें बदलाव किया जा रहा है. इसमें यूजर्स वीडियो और फोटो को 480 पिक्सल से 720 पिक्सल में भेज पाएंगे. इसके साथ ही वॉट्सऐप से 64MB के वीडियो को शेयर किया जा सकेगा.
WhatsApp चैनल एनालिटिक्स
कहा जा रहा है कि एंड्रॉइड के लिए वॉट्सऐप एक नए चैनल एनालिटिक्स फीचर की टेस्टिंग कर रहा है.इसे ऐप वर्जन 2.24.13.10 में देखे जाने की खबर थी.अनुमान है कि यह फीचर वॉट्सऐप चैनल मालिकों को नेट फॉलो और कितने अकाउंट तक पहुंच आदि जैसे मेट्रिक्स के साथ एनालिटिक्स प्रदान करेगा।ऐसा कहा जाता है कि यह ऑडियंस इंगेजमेंट और वॉट्सऐप चैनल के परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी प्रदान करता है.फीचर ट्रैकर के अनुसार, इस फीचर पर अभी भी काम चल रहा है और इसे अभी तक बीटा टेस्टर्स के लिए जारी नहीं किया गया है.