Close
मनोरंजन

फिल्म ‘गदर 2’ के ट्रेलर को 24 घंटे में मिले इतने व्यू -जाने

मुंबई – सोशल मीडिया पर सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म के ट्रेलर को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ लोगों को पाकिस्तान में गदर मचाने वाले तारा सिंह खूब पसंद आ रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें ‘गदर 2’ का ट्रेलर ‘गदर’ से कमतर लग रहा। हालांकि, असल में ‘गदर 2’ अपने ट्रेलर से तलहका मचा पाया या नहीं ये तो 24 घंटे में ट्रेलर को मिले व्यूज से ही पता चलेगा। आइए जानते हैं ‘गदर 2′ का ट्रेलर ’24 घंटों में सबसे ज्यादा बार देखे जाने वाले हिंदी ट्रेलर्स’ की लिस्ट में किस नंबर पर है।

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ के ट्रेलर को 24 घंटे में 41 मिलियन लोग देख चुके थे। 24 घटें में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले हिंदी फिल्मों के ट्रेलर की लिस्ट में फिल्म ‘गदर 2’ 10वें स्थान पर है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक फिल्म ‘गदर 2’ 47 मिलियन लोग देख चुके थे। 24 घटें में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले हिंदी फिल्मों के ट्रेलर की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

24 घंटे में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले हिंदी फिल्मों ट्रेलर की लिस्ट
आदिपुरुष- 52 मिलियन से ज्यादा
तू झूठी मैं मक्कार- 50 मिलियन से ज्यादा
केजीएफ 2- 49 मिलियन से ज्यादा
सर्कस- 45 मिलियन से ज्यादा
सम्राट पृथ्वीराज- 43 मिलियन से ज्यादा
83- 43.25 मिलियन
सूर्यवंशी- 42.7 मिलियन
विक्रम वेधा- 42.7 मिलियन
जीरो- 41 मिलियन
गदर 2- 41 मिलियन

Back to top button