x
मनोरंजन

Google Search 2023: इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गईं ये फिल्में ग़दर ओर जवान का नाम -देखे लिस्ट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – दिसंबर न सिर्फ साल का आखिरी महीना होता है, बल्कि बॉलीवुड के लिए अपना रिकॉर्ड कार्ड चेक करने का भी महीना होता है। कौन सी फिल्म हिट रहीं, किसने कितना कलेक्शन किया और किसने कब्जा कर लिया गूगल की सर्च लिस्ट में नंबर एक की कुर्सी पर! आज गूगल ने अपनी सर्च लिस्ट जारी की है, इसके मुताबिक किंग खान शाहरुख खान अपनी बादशाहत कायम रखने में कामयाब रहे हैं। शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ गूगल सर्च लिस्ट में नंबर वन पर आई है।

साल 2023 में गूगल सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्मों

साल 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर है। साल का आखिरी महीने दिसंबर चल रहा है और गूगल ने सोमवार को साल 2023 की अलग-अलग कैटेगरी में टॉप सर्च की लिस्ट जारी की है। साल 2023 में गूगल सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्मों की बात की जाए तो शाहरुख खान की ‘जवान’ ने टॉप किया है। इस साल लोगों ने फिल्म ‘जवान’ को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया है। गौरतलब है कि साल 2023 में अब तक शाहरुख खान की दो फिल्में ‘पठान’ और ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है। आइए गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च कई जाने वाली फिल्म के साथ ही वेब सीरीज और सेलिब्रिटी के बारे में भी जानते हैं।

‘जवान’

सबसे पहले बात करते हैं नंबर वन पोजीशन पर आयी फिल्म ‘जवान’ की। शाहरुख खान और नयनतारा के अभिनय से सजी इस फिल्म को न सिर्फ भारत में, बल्कि भारत के बाहर भी बेहद पसंद किया गया है। देशभक्ति पर आधारित इस फिल्म में शाहरुख देश के ज्वलंत मुद्दों को उठाते नजर आए। फिल्म में दीपिका पादुकोण ने भी गेस्ट-रोल किया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

वेब सीरीज ‘फर्जी’

वेब सीरीज की बात की जाए तो गूगल पर शाहिद कपूर की वेब सीरीज ‘फर्जी’ को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। दूसरे नंबर पर ‘वेडनेसडे’, तीसरे नंबर पर ‘असुर’, चौथे नंबर पर ‘राणा नायडू’, पांचवे नंबर पर ‘द लास्ट ऑफ अस’, छठे नंबर पर ‘स्कैम 2003’, सातवें नंबर पर ‘बिग बॉस 17’, आठवें नंबर पर ‘गन्स एंड गुलाब्स’, नौवें नंबर पर ‘सेक्स लाइफ’ और दसवें नंबर पर ‘ताजा खबर’ है।

‘गदर 2’

‘गदर 2’ इस साल की सबसे बड़ी हिट्स में से एक हिट रही है। गदर 2 ने न सिर्फ सन्नी देओल के डूबते करियर को नई ऊंचाइयां दीं, बल्कि अमीषा पटेल के खत्म हो चुके करियर में जान फूंकने का काम किया है। बता दें ‘गदर 2’, ‘गदर एक प्रेम कथा’ जो 2001 में आयी थी, उसी की सीक्वल है। ये फिल्में अपने वक्त की सुपर-डुपर फिल्म में शुमार होंगी।

ओपनहाइमर

क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपनहाइमर को भारत की ऑडियंस की तरफ से जबरदस्ंत रिस्पॉन्स मिला था। यही वजह है कि फिल्म गूगल की सर्च लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।

आदिपुरुष

जिस हिसाब से आदिपुरुष के मेकर्स ने फिल्म को लेकर हाइप क्रिएट किया था, उस मुताबिक प्रभास की इस फिल्म को तो इस लिस्ट में शामिल होना लाजमी था। आदिपुरुष भले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं दिखा पाई लेकिन फिल्म को लेकर चर्चा खूब हुई।

द केरल स्टोरी

स साल की सबसे विवादिन फिल्मों में एक द केरल स्टोरी रही. कई लोगों को ये फिल्स पसंद आई तो कई लोगों ने इसे बैन करवाने की भी खूब कोशिश की।

जेलर

सुपरस्टार रजनीकांत की जबरदस्त एक्शन से भरपूर फिल्म जेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इसी के साथ। ये फिल्म इस साल सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों की लिस्ट में शामिल होती है।

लियो

विजय थालपति की लियो ने पूरी दुनिया में धूम मचाई है। रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर गजब का बज देखने को मिला था।

टाइगर 3

सलमान खाान और कैटरीना कैफ की टाइगर 3 भी इस साल खूब चर्चा में रही. इस फिल्म का फैंस बसब्री से इंतजार कर रहे थे।

Back to top button