Close
कोरोनाभारत

चारधाम यात्रा में मंदिरों में कोरोना को लेकर जारी किया SOP

उत्तराखंड – पूरा देश फ़िलहाल कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से बहार निकलने के लिए संभवत प्रयास कर रहा हैं। सभी राज्य सरकार केन्द्र सरकार के साथ मिलकर covid19 के सभी प्रोटोकॉल्स का पालन कर रहे हैं।

हालही में थोड़े दिनों पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीर्थ सिंह रावत ने चारधाम यात्रा को लेकर बड़ा फैसला लिया था। राज्य में बढ़ते जा रहे covid19 के मामलो के चलते इस साल होने वाली चारधाम यात्रा को भक्तों के लिए रद्द कर दी।

उत्तराखंड सरकार ने चार धाम के कपाट खुलने के साथ मंदिरों में कोरोना को लेकर SOP (Standard Operating Procedure) जारी की। जिसके चलते अब बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री में केवल रावल, पुजारीगण और मंदिरों से जुड़े स्थानीय हक हकूक धारी, पंडा पुरोहित, कर्मचारी व अधिकारी ही जाएंगे। उनके अलावा सभी के लिए मंदिरो में जाना वर्जित होगा।साथ ही में इन सभी का कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी है।

Back to top button