Close
खेल

IND Vs NZ : न्यूजीलैंड की गेंदबाजों से निपटने के लिए रोहित शर्मा ने बनाया खास प्लान

नई दिल्ली – भारत और न्यूजीलैंड के बीच बहुप्रतीक्षित आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल कल से शुरू होना था, लेकिन साउथैंप्टन में लगातार हो रही बारिश ने पूरा मजा किरकिरा कर दिया और पहले दिन का खेल रद्द करना पड़ा। इस फाइनल मुकाबले के टॉस से पहले ही बारिश के कारण पहले सत्र का खेल रद्द हो गया था और फिर दूसरे सेशन तक भी हालात में सुधार नहीं हुआ। जिसके कारण अंपायरों ने पहले दिन का खेल खत्म करने का फैसला किया। अब रिजर्व डे तक ये मुकाबला जाएगा। आईसीसी, दोनों टीमों और फैंस को उम्मीद रहेगी कि आज मुकाबला शुरू हो पाए।

इस बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हालांकि न्यूजीलैंड की चुनौती से निपटने के लिए बेहद ही खास प्लान बनाया है। रोहित शर्मा का मानना है कि न्यूजीलैंड जैसी दमदार टीम के खिलाफ चीजों को आसान बनाए रखने की जरूरत है। इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में पहली बार सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे रोहित को न्यूजीलैंड के आक्रमण का अच्छी तरह से सामना करने का पूरा विश्वास है। रोहित का कहना है कि वह लिमिटिड ओवर्स में इस तरह से हालात का सामना कर चुके हैं इसलिए परेशानी की कोई बात नहीं है।

रोहित शर्मा ने कहा – मैं उन गेंदबाजों का पहले सामना कर चुका हूं तथा उनके मजबूत और कमजोर पक्षों को जानता हूं। यह सब परिस्थितियों, टीम की स्थिति और हम पहले खेल रहे हैं या बाद में, इस पर निर्भर करेगा। रोहित ने आगे कहा -यहां हर दिन अलग तरह की चुनौती होती है। लंबी अवधि के खेल में आपको धैर्य बनाये रखना होता है। आप भिन्न परिस्थितियों में खेलते हो और यह आसान नहीं है।

Back to top button