Close
बिजनेस

LIC हाउसिंग फाइनेंस में होम लोन लेना हुआ महंगा

नई दिल्ली – कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC HFL) ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. दरअसल, अगर आपने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस से लोन ले रखा तो ज्यादा ईएमआई देने के लिए तैयार हो जाइए. कंपनी ने अपनी प्राइम लेंडिंग रेट (PLR) में 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी कर दी है. अब प्राइम लेंडिंग रेट से जुड़े होम लोन्स की ईएमआई बढ़ जाएगी.

हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 0.5 फीसदी बढ़ाकर 5.4 फीसदी कर दिया. आरबीआई ने पिछले तीन मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर रेपो में 1.40 फीसदी की बढ़ोतरी की है. रेपो रेट में इजाफा के बाद कई बैंकों ने भी ब्याज दरें बढ़ाई हैं. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के एमडी और सीईओ वाई विश्वनाथ गौड़ ने बयान में कहा कि एलआईसी एचएफएल की ब्याज दरों में बढ़ोतरी बाजार में मौजूदा स्थिति के अनुरूप है. रिजर्व बैंक ने पांच अगस्त को मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी की है. रेपो रेट में बढ़ोतरी से ईएमआई या होम लोन की अवधि में कुछ उतार-चढ़ाव आया है, इसके बावजूद घरों की मांग मजबूत रहेगी.

एलआईसी हाउसिंग 50 लाख रुपये तक के होम लोन 8.05 फीसदी और 50 लाख से 2 करोड़ रुपये तक के लोन 8.25 फीसदी ब्याज पर देती है. यह ब्याज दर उन सैलरीड और प्रोफेशनल्स के लिए है, जिनका सिबिल स्कोर 700 या उससे ज्यादा है. 600-699 के बीच क्रेडिट स्कोर वालों को 50 लाख रुपये तक होम लोन के लिए 8.30 फीसदी और 50 लाख से 2 करोड़ तक होम लोन के लिए 8.50 फीसदी ब्याज दर है. 600 से कम क्रेडिट स्कोर वालों को 50 लाख रुपये तक होम लोन के लिए 8.75 फीसदी और 50 लाख से 2 करोड़ तक होम लोन के लिए 8.95 फीसदी ब्याज दर है.

Back to top button