x
बिजनेस

ATM : 5 से ज्यादा बार निकाला कैश तो हर बार देना होगा 21 रु चार्ज


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – बैंकों के एटीएम से तय फ्री लिमिट से ज्यादा बार पैसा निकालने पर अगले साल से ज्यादा चार्ज देना होगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज बैंकों को अगले साल से एटीएम के जरिये तय फ्री मंथली लिमिट से ज्यादा बार कैश निकालने या दूसरे लेन-देन करने को लेकर फीस बढ़ाने की परमिशन दे दी है। इसके तहत बैंक कस्टमर 1 जनवरी, 2022 से अगर मुफ्त निकासी या दूसरी सुविधाओं की तय लिमिट से ज्यादा बार लेन-देन करते हैं, तो उन्हें प्रति ट्रांजेक्शन 21 रुपये देने होंगे जो अभी 20 रुपये है.

बढ़ा हुआ शुल्क 1 जनवरी, 2022 से होगा लागू खबर के मुताबिक, आरबीआई ने एक सर्कुलर में कहा कि बैंकों को दूसरे बैंकों के एटीएम में कार्ड के इस्तेमाल के बदले में लगने वाले शुल्क (इंटरचेंज फी) की क्षतिपूर्ति और दूसरी लागत में बढ़ोतरी को देखते हुए उन्हें प्रति ट्रांजेक्शन ग्राहक शुल्क बढ़ाकर 21 रुपये करने की परमिशन दी गई है। पहले 5 बार से अधिक बार एटीएम से कैश निकालने पर 20 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज दना होता था, जिसे अब बढ़ाकर 21 रुपए कर दिया गया है।

इस फैसले के बाद बैंक खाताधारक अपने बैंक के एटीएम से हर महीने 5 फ्री कैस और नॉन कैश ट्रांजैक्शन के बाद पहले से अधिक सर्विस चार्ज लेंगे। लोगों को मेट्रो शहरों में अन्य बैंक के एटीएम से 3 और गैर-मेट्रो शहरों में 5 फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा दी गई है। इस फैसले के पीछे आरबीआई ने वजह बताते हु कहा कि एटीएम पर लागू शुल्क में बढ़ोतरी हुई है। बैंकों और एटीएम ऑपरेटर्स पर पड़ने वाली एटीएम डिप्लॉयमेंट लागत के साथ-सात उसके मेंटिनेंस में बढ़ोतरी हुई है, जिसकी वजह से इसे रिवाइज करने का फैसला लिया गया।

Back to top button