x
बिजनेस

‘इस’ बैंक से हर महीने कमा सकते है 60,000 रुपये


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – आप में से हर कोई किसी न किसी तरह से एक्स्ट्रा कमाने के बारे में जरूर सोचते ही होंगे। अगर आप घर बैठे कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है या फिर आप कोई एक्स्ट्रा आमदनी की तलाश में है। तो एक बार इस आईडिया को जरूर अपनाये।

इस बिजनेस आइडिया के तहत State Bank Of India की ATM फ्रेंचाइजी लेकर आप हर महीने 60,000 रुपये तक कमा सकते है। आपको ये मौका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया दे रहा है। संबंधित बैंकATM नहीं लगाएगा बल्कि उसके लिए तीसरे पक्ष से संपर्क करेगा। अगर आप SBI ATM Franchise लेना चाहते है तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। आप बस नजदीकी बैंक से यह पता करना है कि किस क्षेत्र में एटीएम की जरूरत है। प्रस्तावित एटीएम के लिए महज 50 से 80 फीट की जगह होनी चाहिए। फ्रैंचाइजी को दो लाख रुपये की सिक्योरिटी जमा कर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा 3 लाख रुपये वर्किंग कैपिटल के रूप में जमा करने होंगे। इस तरह कुल निवेश 5 लाख रुपये का होता है। यह रिफंडेबल डिपॉजिट होता है, जो फ्रैंचाइजी खत्म होने के बाद वापस मिल जाता है।

बता दे की SBI ATM की फ्रैंचाइजी कुछ कंपनियां देती है। आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ATM लगाने वाली कंपनियां अलग होती है। इंडिया में मुख्य रूप से एटीएम लगाने का कॉन्ट्रैक्ट Tata Indicash, Muthoot ATM और India One ATM के पास है। इसके लिए आप इन सभी कंपनियों की वेबसाइट्स पर ऑनलाइन लॉगिन करके अपने ATM के लिए आवेदन कर सकते है।

प्रत्येक नकद लेनदेन पर एक व्यक्ति को 8 रुपये और गैर-नकद लेनदेन पर 2 रुपये मिलते है। निवेश पर रिटर्न सालाना आधार पर 33-50% के बीच होता है। यदि एक एटीएम प्रतिदिन 250 लेनदेन – 65 प्रतिशत नकद लेनदेन और 35 प्रतिशत गैर-नकद लेनदेन से गुजरता है, तो मासिक आय 45 हजार रुपये के करीब होगी। वहीं, रोजाना 500 ट्रांजैक्शन करने पर करीब 88,000-90,000 रुपये का कमीशन मिलेगा।

ATM की फ्रैंचाइजी खोलने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स :

  • आईडी प्रूफ (Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card)
  • पता प्रमाण (राशन कार्ड, बिजली बिल)
  • बैंक खाता और पासबुक
  • फोटोग्राफ
  • ईमेल आईडी
  • फ़ोन नंबर
  • जीएसटी नंबर
  • वित्तीय दस्तावेज

फ्रैंचाइज़ी हासिल करने के लिए आवश्यक चीजे :

  • आपके पास अन्य एटीएम काउंटरों से 100 मीटर से अधिक की दूरी के साथ 50-80 वर्ग फुट का स्थान होना चाहिए।
  • भूतल पर जगह होनी चाहिए।
  • जगह में 24X7 घंटे बिजली आपूर्ति के साथ 1 किलोवाट बिजली कनेक्शन होना चाहिए।
  • एटीएम की क्षमता प्रति दिन लगभग 300 लेनदेन की होनी चाहिए।
  • एटीएम मशीन की स्थापना के लिए जगह में अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) होना आवश्यक है।

Back to top button