Close
खेल

World Cup 2023 : प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर,अफगानिस्तान पाकिस्तान को पछाड़ कर निकला आगे

नई दिल्लीः अफगानिस्तान के लिए अब तक 2023 का वनडे वर्ल्ड कप काफी ऐतिहासिक रहा. टीम ने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की चौथी जीत अपने नाम की. इस जीत के साथ अफगानिस्तान प्वाइंट्स टेबल में उलटफेर करते हुए पांचवें नंबर पर आ गई, जहां पहले पाकिस्तान मौजूद थी. 4 जीत के बाद अफगान टीम के पास न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बराबर 8 प्वाइंट्स हो गए हैं. वहीं डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड 10वें नंबर पर बनी हुई है.

अफगान टीम अगली जित से सेमीफाइनल की प्रबल दावेदार बन सकती है

अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट में 7 मैच खेल लिए हैं, जिसमें टीम ने 4 में जीत अपने नाम की है. वहीं अफगानिस्तान से नीचे छठे नंबर पर मौजूद पाकिस्तान ने 7 में से तीन मैचों में की जीत दर्ज की है. ऐसे में अफगान टीम अगले मैच जीत सेमीफाइनल की प्रबल दावेदार बन सकती है और पाकिस्तान का पत्ता पूरी तरह कट सकता है.

टॉप-4 में नहीं हुआ कोई बदलाव

टॉप-4 में मेज़बान भारत 14 प्वाइंट्स के साथ पहली सेमीफाइनलिस्ट बन अव्वल नंबर पर है. इसके बाद साउथ अफ्रीका 12 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है. फिर ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड 8-8 प्वाइंट्स के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया का नेट रनरेट न्यूज़ीलैंड से बेहतर है, जिसके चलते वो कीवी टीम से ऊपर है. नंबर चार पर मौजूद न्यूज़ीलैंड अगला मुकाबला नंबर छह की पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.

बाकी टीमों का ऐसा है हाल

टॉप-4 के आगे अफगानिस्तान 8 प्वाइंट्स और निगेटिव -0.330 के नेट रनरेट के साथ पांचवें नंबर दिखाई देती है. इसके बाद पाकिस्तान 6 प्वाइंट्स और निगेटिव -0.024 के नेट रनरेट के साथ छठे, श्रीलंका 4 प्वाइंट्स और निगेटिव -1.162 के नेट रनरेट के साथ सातवें, नीदरलैंड्स 4 प्वाइंट्स और निगेटिव -1.398 के नेट रनरेट के साथ आठवें, एलिमिनेट हो चुकी बांग्लादेश नौवें और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड 2 प्वाइंट्स के साथ 10वें नंबर पर मौजूद है.

भारत टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम

इससे पहले भारत ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 33वें में मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड 302 रनों जीत के साथ जारी टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में जगह बनाई ली है. भारत टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी तो वहीं श्रीलंका इस हार के साथ ही विश्व कप 2023 में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई.

प्वाइंट्स टेबल का हाल

भारत का नेट रन रेट (+2.102) है. दक्षिण अफ्रीका अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं, जबकि न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर है. नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत के साथ ही अफगानिस्तान आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 की अंक तालिका (Afghanistan in WC 2023 Points Table) में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. जबकि पाकिस्तान छठे स्थान पर है. वहीं श्रीलंका सातवें स्थान पर है, जबकि नीदरलैंड्स आठवें, बांग्लादेश नौंवे और इंग्लैंड आखिरी स्थान पर है.

पाकिस्तान की बढ़ी मुश्केली

इस स्थिति में प्रतियोगिता में उनका भविष्य पूरी तरह से इस पर निर्भर करेगा कि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान अपने शेष मैचों में कैसा प्रदर्शन करते हैं। पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने का एक ही तरीका यह है कि उसका नेट रन रेट न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान से बेहतर हो, तभी यह टीम सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी। इसके लिए पाकिस्तान को अपने दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे।

Back to top button