Close
मनोरंजन

सल्लू भैया की फिल्म “राधे – योर मोस्ट वॉन्टेड भाई ” ईद को होंगी रिलीज़ या नहीं ??जानिये पूरी खबर…

मुंबई – इन दिनों कोरोना ने सभी बॉलीवुड अभिनेता, डायरेक्टर एवं प्रोड्यूसर्स की चिंता बढ़ा दी हैं। क्यूंकि अब कोरोना बड़ी तेजी के साथ देश में बढ़ता जा रहा हैं। प्रोड्यूसर्स बॉक्सऑफिस पर फिल्म रिलीज़ करने से दर रहें हैं। इसलियें फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा रहें हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सल्लू भैया के फेन्स के लिए दुःखभरी खबर हैं। पहले सल्लू की फिल्म ” राधे ” १३ मे ईद के दिन रिलीज़ होने वाली थी। पर कोरोना के बढ़ते प्रभाव के तहत शायद रिलीज़ डेट आगे जा सकती हैं। मुंबई को तो जैसे कोरोना ने अपना घर ही न बना लिया हो ऐसा लगता हैं। हाल ही में ” राधे ” फिल्म का ट्रेलर लॉन्च और अन्य प्रमोशनल इवेंट्स थोड़े समय के लियें मोकूफ कर दियें गयें हैं। होली के बाद होने वाली बैठक में इस फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर फैसला लिया जायेंगा।

View this post on Instagram

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

Back to top button