Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अक्षय कुमार की OMG 2 का वीडियो देख़ पब्लिक बोली- ’धर्म का मज़ाक नहीं होना चाहिए’

मुंबई – Akshay Kumar ने अपनी अगली फिल्म Oh My God 2 को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है.लोग अक्षय कुमार से कह रहे हैं कि भगवान शिव का रोल तो ठीक है. मगर ध्यान रहे कि वो ‘आदिपुरुष’ वाली गलती न दोहराएं. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो भगवान शिव के रोल में दिखे. अब उनके वीडियो पर लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि धर्म का अपमान नहीं होना चाहिए. मेकर्स ने फिल्म की रिलीज से ठीक एक महीने पहले फिल्म का टीजर जारी करने का फैसला किया है. अक्षय ने इसकी जानकारी देने के लिए जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो जटाधारी बने दिख रहे हैं. उन्होंने माथे पर भस्म लगाया हुआ है और गले में रुद्राक्ष पहने नजर आ रहे हैं. वो भगवान शिव के किरदार में दिख रहे हैं.

Akshay Kumar ने अपनी अगली फिल्म Oh My God 2 की एक क्लिप शेयर की. 29 सेकंड की इस क्लिप में अक्षय कुमार सामने से चलकर आते दिख रहे हैं. वो भगवान शिव के लुक में हैं. बढ़े हुए बाल. बालों में डेडलॉक. माथे पर भभूत. गले में रुद्राक्ष की माला. बैकग्राउंड में ‘हर हर महादेव’ नाम का एक गाना चल रहा है. अक्षय चलते हुए आते हैं और आसपास खड़े लोगों का हाथ उठाकर अभिवादन करते हैं. इसी क्लिप के साथ ये भी बताया गया कि 11 जुलाई को OMG 2 का टीज़र डिजिटली रिलीज़ किया जाएगा.जिसकी जानकारी अक्षय ने एक वीडियो शेयर करते हुए दी. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग अक्षय से कह रहे हैं कि फिल्म से धार्मिक भावनाएं आहत नहीं होनी चाहिए.

OMG 2 के इस क्लिप को देखकर पब्लिक घबरा सी गई है. लोग कमेंट बॉक्स में अक्षय से मिन्नतें कर रहे हैं. जनता कह रही है कि अक्षय फिल्म में भगवान शिव का रोल कर रहे हैं. वो ठीक है. मगर उन्हें ये ध्यान रखना चाहिए कि उनकी फिल्म से हिंदुओं की धार्मिक भावना आहत न हो. ये शायद वही लोग हैं, जो ‘आदिपुरुष’ के सदमे से पूरी तरह ऊबर नहीं पाए हैं. वहीं दूसरे धड़े का मानना है कि OMG 2 के मेकर्स ने लुक के मामले में तो जंग जीत ली है. क्योंकि भगवान शिव के किरदार में अक्षय कुमार फिट बैठ रहे हैं. ओएमजी 2 साल 2012 में आई ओएमजी का सीक्वल है, जिसमें अक्षय के साथ परेश रावल दिखे थे. हालांकि इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.

Back to top button