x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘अनुपमा’ एक्टर ऋतुराज सिंह ने 59 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई –टेलीविजन एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है. अनुपमा, दीया और बाती हम और हिटलर दीदी जैसे टीवी सीरियल्स के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन कार्डियक अरेस्ट से हो गया है. वे 59 वर्ष के थे. ऋतुराज सिंह बनेगी अपनी बात, ज्योति, हिटलर दीदी, शपथ, वॉरियर हाई, आहट और अदालत सीरियल में भी नजर आ चुके हैं. उन्होंने लाडो 2 में बलवंत चौधरी का किरदार भी निभाया. इन दिनों वह अनुपमा सीरियल में भी नजर आ रहे थे. ऋतुराज ने तोल मोल के बोल शो के जरिये जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी. उनके दोस्त और सिंटा के ऑनरेरी जनरल सेक्रेटरी अमित बहल ने एनडीटीवी से उनके निधन की पुष्टि की है.

दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऋतुराज सिंह का निधन कार्डियक अरेसट् के कारण हुआ है. वह केवल 59 साल के थे. जानकारी के मुताबिक कुछ समय से वह अग्नाशय संबंधित समस्याओं से भी जूझ रहे थे. उनके अचानक निधन से परिवार वालों के साथ-साथ फैन्स को भी गहरा झटका लगा है.

शाहरुख खान संग शुरू किया करियर

एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से की थी. लेकिन उन्हें फिल्मों से ज्यादा पॉपुलैरिटी टीवी की दुनिया से मिली. एक्टर ने आज से 35 साल पहले फिल्म इन व्हिच एनी गिव्स इट दोज वन्स फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे बदरीनाथ की दुल्हनिया, सत्यमेव जयते 2 और यारियां 2 जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे. इसके अलावा उन्होंने क्रिमिनल जस्टिस, बंदिश बैंडित, अभय और हे प्रभु जैसी वेब सीरीज में भी काम किया.

अस्पताल में एडमिट थे एक्टर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतुराज सिंह कुछ समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे. 19 फरवरी की रात को उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया. लोगों और करीबियों ने उनके निधन पर शोक जताया है. इस खबर की पुष्टि की उनके दोस्त अमित बहल ने की है.

ऋतुराज सिंह की जिंदगी का सफर

ऋतुराज सिंह का पूरा नाम ऋतुराज सिंह चंद्रावत सिसोदिया था. उनका जन्म राजस्थान के कोटा में हुआ. उनकी स्कूली शिक्षा दिल्ली में हुआ और वह कम उम्र में ही अमेरिका चले गए थे. हालांकि 12 साल की उम्र में वे भारत लौट आए और 1993 में मुंबई आ गए. उन्होंने दिल्ली में बैरी जॉन के थिएटर एक्शन ग्रुप के साथ 12 साल तक थिएटर किया.

टीवी सीरियल्स से मिली पहचान

अपने तीन दशक से ज्यादा लंबे करियर में उन्होंने कई सारे पॉपुलर टीवी सीरियल्स में काम किया. इसमें बनेगी अपनी बात, तहकीकात, कहानी घर-घर की, दिया और बाती हम, हिटलर दीदी, बेइंतहा, सतरंगी ससुराल और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे बड़े सीरियल्स शामिल हैं. वे कुछ समय पहले ही रूपाली गांगुली के पॉपुलर सीरियल अनुपमा से भी जुड़े थे. इस सीरियल में वे अहम रोल में नजर आए थे.

किस बीमारी से परेशान थे ऋतुराज ?

ईटाइम्स की खबर के अनुसार, ऋतुराज सिंह पेनक्रियाज की समस्या से जूझ रहे थे, जिसके इलाज के लिए कुछ समय पहले वो हो हॉस्पिटल में भर्ती भी हुए थे। हालांकि, एक्टर डिस्चार्ज होकर घर वापस लौट आए थे, इसके बाद 19 फरवरी की रात ऋतुराज सिंह को कार्डियक अरेस्ट हुआ और उनका निधन हो गया।

ऋतुराज सिंह के टीवी सीरियल

ऋतुराज सिंह कई लोकप्रिय टीवी सीरियल में नजर आए. जिसमें तोल मोल के बोल, तहकीकात, बनेगी अपनी बात, कुटुम्ब, कहानी घर घर की, ज्योति, हिटलर दीदी, दीया और बाती हम, सतरंगी ससुराल, आहट, मेरी आवाज ही पहचान है, त्रिदेवियां, लाडो 2- वीरपुर की मर्दानी, ये रिश्ता क्या कहलाता है और अनुपमा में नजर आ चुके थे.ऋतुराज सिंह टेलीविजन के अलावा ओटीटी की दुनिया में भी काफी काम कर चुके थे. वे द टेस्ट केस (2017), हे प्रभु (2019), क्रिमिनल जस्टिस (2019), अभय (2019), बंदिश बैंडिट्स (2020), मेड इन हेवन (2022) में भी नजर आ चुके थे. उनके काम को काफी पसंद भी किया गया.

शोक में डूबा परिवार

ऋतुराज सिंह के करीबी दोस्त अमित बहल ने उनके निधन के खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, हां, कार्डियक अरेस्ट के कारण वो चल बसे हैं। कुछ दिनों पहले उन्हें पेनक्रियाज के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वो घर लौट आए थे, जहां कार्डियक की वजह से वो गुजर गए।

इन टीवी सीरियल्स में किया काम

ऋतुराज सिंह का टीवी इंडस्ट्री में एक लंबा करियर रहा है। हाल ही में वो रुपाली गांगुली के हिट ड्रामा सीरियल ‘अनुपमा’ में नजर आए थे। शो में उन्होंने यशपाल की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा ऋतुराज सिंह, ‘अपनी बात’, ‘ज्योति’, ‘हिटलर दीदी’, ‘शपथ’, ‘वॉरियर हाई’, ‘आहट’, ‘अदालत’, ‘दीया और बाती’ जैसे तमाम हिट शोज में काम कर चुके हैं।

ऋतुराज सिंह की फिल्में

ऋतुराज सिंह फिल्मों की दुनिया में भी सक्रिय थे. वे बद्रीनाथ की दुलहनिया में वरुण धवन के पिता बने थे. इसके अलावा वो सत्यमेव जयते में भी नजर आए और साउथ की फिल्म थुनिवू में भी उन्होंने काम किया. उनकी आखिरी रिलीज फिल्म यारियां 2 थी.

आलिया-वरुण के साथ किया काम

ऋतुराज सिंह ने कई फिल्मों में भी काम किया। एक्टर ने ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ (2017), ‘वश- पॉस्स्ड बाय द ऑब्सेस्ड’ और ‘थुनिवु’ (2023) जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा रहे। उनकी आखिरी फिल्म ‘यारियां 2’ थी, जो बीते साल रिलीज हुई थी।

‘इंडिया पुलिस फोर्स’ में आए नजर

ऋतुराज कई वेब सीरीज का भी हिस्सा रहे, इनमें ‘द टेस्ट केस’, ‘हे प्रभु’, ‘क्रिमिनल’, ‘अभय’, ‘बंदिश बैंडिट्स’, ‘नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड’ और ‘मेड इन हेवन सीजन 2’ शामिल हैं। ओटीटी पर आखिरी बार एक्टर रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘इंडिया पुलिस फोर्स’ में नजर आए थे।

Back to top button