Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘गुड बाय’ फिल्म का जय काल महाकाल गाने ने मचा रखी है धूम -देखे वीडियो

मुंबई – एक्टर फिल्म ‘गुड बाय’ (GoodBye) में नजर आएंगे जिसका फैंस को काफी दिनों से इंतजार है। फिल्म में साउथ की टॉप एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी दिखाई देंगी। वहीं अब फिल्म का गना ‘जय काल महाकाल’ (Jaikal Mahakal) रिलीज हो गया है जो सोशल मीडिया पर आते ही छा गया।

गाने में लोगों की भावनाओं को दिखाया दिखाया गया है। गाने को अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘चारो तरफ गूंज रही है #Jaikal Mahakal की धुन! इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। गाने ने सोशल मीडिया का पारा इतना हाई कर दिया की लोगों के जहन में गूंज रहा है।

फिल्म में अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना के साथ-साथ नीना गुप्ता, पावेल गुलाटी और सुनील ग्रोवर जैसे सितारे हैं। ये अमित त्रिवेदी के संगीत के साथ एकता कपूर द्वारा सह-निर्मित है। वहीं इसकी शूटिंग इस साल जून में खत्म हुई और अब ये 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। बताते चलें कि ‘गुड बाय’ एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है और इस फिल्म से रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं और फैंस उन्हें पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं।

Back to top button