Close
विश्व

सीरिया में भूकंप के मलबे में जन्मी बच्ची,माँ का हुआ निधन रखा ये नाम

नई दिल्ली – भीषण भूकंप में चौबीसों घंटे बचाव अभियान जारी है लेकिन बर्फ और बारिश जीवित बचे लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं, जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इसी बीच सोमवार को मलवे के नीचे दबी मां ने जिस बच्ची को जन्म और उसे एक नाम और घर मिल गया है. बच्ची के रेस्क्यू का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उसको गोद लेने के कई लोग आए और अब बच्ची का नामकरण भी हो गया और उसे घर भी मिल चुका है.अब तक 21,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग घायल हुए हैं.

भूकंप में अया के माता-पिता और उसके सभी भाई-बहन मारे जा चुके हैं. बच्ची को उसके चाचा सलाह अल-ब्रदन ही सहारा है. अल ब्रदन अपनी भतीजी को अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाने के बाद साथ ले जाएंगे. हालांकि, उत्तर-पश्चिम सीरिया के जेंडरिस शहर में उनका अपना घर भी भूकंप में नष्ट हो गया है. उन्होंने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि वह और उनका परिवार एक मंजिला इमारत से भागने में सफल रहे थे, लेकिन अब वह और उनका 11 लोगों का परिवार एक तंबू में रह रहे हैं.

उसका नाम अया रखा गया है, जिसका अर्थ अरबी में ‘चमत्कार’ होता है. उसके पिता के चाचा का कहना है कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह उसे घर ले जाएंगे, क्योंकि उसके परिवार का कोई भी सदस्य जीवित नहीं है. भूकंप में सलाह अल-बद्रान का अपना घर भी नष्ट हो गया और वह वर्तमान में अपने परिवार के साथ एक तंबू में रह रहे हैं.

Back to top button