Close
बिजनेस

Zomato कंपनी में लगा इस्तीफे की लगी लाइन,मोहित गुप्ता दिया इस्तीफा

नई दिल्ली – इस्तीफे की ताजा लिस्ट में अब कंपनी के को-फाउंडर मोहित गुप्ता ने कंपनी को अलविदा कह दिया है। हालांकि वो एक निवेशक के तौर पर कंपनी से जुड़े रहेंगे। मोहित गुप्ता इस कंपनी में पिछले साढ़े चार सालों से जुड़े हुए थे। कई बड़े पदों पर रह चुके थे। ऐसे में उनका इस्तीफा कई सवालों को जन्म दे रहा है। हालांकि मोहित गुप्ता ने इस्तीफा क्यों दिया इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

इससे पहले Zomato के न्यू इनीशिएटिव हेड और पूर्व फूड डिलीवरी चीफ राहुल गंजू ने इस सप्ताह के शुरू में इस्तीफा दे दिया था। उससे पहले इसकी इंटरसिटी लीजेंड्स सेवा के प्रमुख सिद्धार्थ झावर ने भी एक सप्ताह पहले कंपनी छोड़ दी थी।बता दें कि कोरोना महामारी के बाद से कंपनी संकटों का सामना कर रही है। यूएई में कंपनी अपनी सेवा बंद करने की घोषणा कर चुकी है। इस तिमाही कंपनी का घाटा 250.8 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है, जो पिछली तिमाही को यह 430 करोड़ रुपये था।

गुप्ता ने अपने विदाई संदेश में कहा- “… मैं आपको वर्षों से सीखी गई हर चीज पर आगे बढ़ते हुए देखना चाहता हूं। निरंतर बढ़ें, सीखते रहें और एक ऐसे संगठन का निर्माण करें जो बाकी दुनिया के लिए एक रोल मॉडल हो।”

Back to top button