Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

राखी सावंत के पास पहनने के लिए नहीं है कपड़े! बोली- फाड़-फाड़कर पहन रही हूं, दुकानें भी हैं बंद

मुंबई – बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत आये दिन सुर्खियों में बनी रहती है। सोशल मीडिया में उनका कोई भी वीडियो या फोटोज तुरंत वायरल हो जाता है। अब राखी फटी हुई जीन्स यानि की रिप्ड जीन्स में नजर आई। दरअसल हाल ही में राखी सावंत मुंबई में दिखी, इस दौरान उन्होंने रिप्ड जीन्स पहनी हुई थी। इस पर जब कुछ लोगों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मेरे पास कपड़े नहीं हैं, फाड़-फाड़कर पहन रही हूं।

बॉलीवुड खबर के मुताबिक, राखी सावंत अंधेरा में एक कॉफी शॉप पर पहुंची थीं। यहां पहुंचते ही उनको लोगों ने घेर लिया। कई लोग वीडियो भी बनाने लगे। इसी दौरान उन्होंने अपने कपड़ों को लेकर कहा, मेरे पास तो कपड़े हैं ही नहीं। पुराने हो गए हैं तो फाड़-फाड़कर पहन रही हूं।

लॉकडाउन के चलते दुकानें बंद हैं तो और कुछ कर भी नहीं सकती हूं। राखी जल्दी ही खतरों के खिलाड़ी का 11वां सीजन शुरू होने वाला है। जिसमें बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेंगे।

Back to top button