Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अक्षय कुमार को थप्पड़ मारने पर 10 लाख के ईनाम का ऐलान,जानें किसने किया ये ऐलान?

मुंबई – अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गोड 2’ (Oh My God 2) सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक दिन बीत चुका है। ऐसे में इस बड़े संगठन की ओर से एक्टर को लेकर एक विवादित ऐलान किया गया है।बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फ‍िल्‍म ‘OMG 2’ रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई है. यूपी के आगरा में हिन्‍दूवादी नेताओं ने फिल्‍म का विरोध किया है. इतना ही नहीं हिन्‍दूवादी नेताओं ने फ‍िल्‍म को बॉकॉट करने का ऐलान किया है. हिन्‍दूवादी नेताओं का कहना है कि फ‍िल्‍म में भगवान शिव शंकर का अपमान किया गया है. भगवान भोले नाथ का अपमान किसी सूरत में बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा.

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गोड 2’ (Oh My God 2) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है, लेकिन वीकेंड में फिल्म की अच्छी कमाई की उम्मीद लगाई जा रही है। ऐसे में एक्टर (Akshay Kumar) को लेकर एक बड़े हिंदू संगठन ने चौंका देने वाला विवादिय ऐलान किया है। रिपोर्ट्स की माने तो उत्तर प्रदेश के आगरा के एक हिंदू संगठन राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत ने फिल्म में एक्टर के किरदार और फिल्म को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।अक्षय कुमार की ओएमजी-2 की एक ओर जहां तारीफ हो रही है वहीं दूसरी तरफ इसका जमकर विरोध हो रहा है.OMG-2, को लेकर आगरा में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने और महाकाल मंदिर के पुजारियों ने जमकर विरोध किया और अभिनेता अक्षय कुमार का पुतला भी जलाया. और घोषणा की विरोध प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने कहा, “जो भी व्यक्ति अक्षय कुमार को जूते की माला पहनाएगा, थूकेगा और थप्पड़ मारेगा उसे 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.”

इस फिल्म में अक्षय कुमार भगवान भोले बाबा के भेष में है, जो नशे में बताया गया है, गंदे पानी में नहाते हुए देखे जा रहे हैं.संगठन की संस्थापक का आगे कहना है कि ‘वे हिंदू धर्म को छोड़कर दूसरे धर्म पर कमेंट करने या बात करने से डरते हैं पहले भी कई बार फिल्मों में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया जा चुका है। हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए’।अक्षय कुमार के बारे में कहा कि, “ऐसे लोगों का कोई धर्म नहीं होता जो हिन्दू धर्म का अपमान करते है. उन्होंने आगे कहा कि कुमार हिंदुस्तान के नहीं है और वह केंद्र सरकार से मांग करते है कि इसकी नागरिकता खत्म कर बाहर भेजा जाए.उन्होंने आगे कहा, “अगर आगरा और उत्तर प्रदेश में अक्षय कुमार आए तो इसका मुंह काला करेंगे और जूतों की माला पहनाएंगे और हमने एक और शपथ ली है हम न तो अक्षय कुमार की फिल्म देखेंगे न देखने देंगे.”

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

राष्ट्रीय हिंदू परिषद के साथ-साथ दुर्गा वाहिनी की ओर से भी फिल्म को लेकर नाराजगी जाहिर की गई है। संगठन की संस्थापक वृन्दावन की साध्वी ऋतंभरा ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ‘बॉलीवुड में बार-बार हिंदू देवी-देवताओं को लेकर फिल्म बनती है ये हिंदू धर्म की उदारता है जो ऐसा होने दे रहे हैं’।साध्वी ऋतंभरा ने बात करते हुए आगे कहा कि ‘लोगों को भगवान शिव और उनके अलौकिक रूप के लिए हमारी भक्ति के साथ नहीं खेलना चाहिए’। बता दें कि इस फिल्म के ज्यादातर सीन उज्जैन के महाकाल मंदिर के परिसर में फिल्माए गए है, जिनकों लेकर भी साध्वी ऋतंभरा ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।

वहीं, अक्षय की फ‍िल्‍म ‘ओह माय गॉड 2’ को लेकर सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने फ‍िल्‍म का समर्थन किया है. दरअसल, फ‍िल्‍म को यूएई ने 12A सर्टिफिकेट के साथ पास किया है. इस पर सद्गुरु ने ट्वीट किया, ‘ए’ सर्टिफिकेट में किशोरों को भी शामिल करना चाहिए. ह्यूमन बायोलॉजी को समझना और किसी व्यक्ति की जैविक जरूरतों के बारे में जिम्मेदार तरीके से बताना ये अच्छा है. ये एक ऐसे राष्ट्र के निर्माण में सहयोग देगा जिसमें लोग निष्पक्ष होंगे जो उचित होगा.फिल्म सेक्स एजुकेशन पर आधारित है जिसमें अक्षय कुमार शंकर भगवान की भूमिका में है.फिल्म में हस्तमैथुन से जुड़े डायलॉग्स को 27 बार बदला गया, जिससे डबिंग साफ दिखाई दे रही थी. सीबीएफसी के संशोधन के बाद अक्षय कुमार के किरदार को बदलकर शिव का दूत किया गया. यह देखते हुए कि यह फिल्म परिवारों और किशोरों के लिए कितनी महत्वपूर्ण है, ए रेटिंग एक अलग मुद्दा है, लेकिन ये माता-पिता की उन खामियों को उजागर करती है जो लंबे समय से संस्कृति की आड़ में दबी हुई हैं और इसे परिवार के साथ और स्कूल के स्टूडेंट्स को ज़रूर देखना चाहिए.

बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार ने सद्गुरु से मुलाकात की थी.फ‍िल्‍म की स्‍क्रीनिंग के बाद सद्गुरु ने अक्षय कुमार की तारीफ भी की थी. बता दें कि अक्षय कुमार यह फ‍िल्‍म 11 अगस्‍त को रिलीज हो रही है. इससे पहले शाहरुख खान की फ‍िल्‍म ‘पठान’ ‘द केरल स्‍टोरी’, ‘कश्‍मीर फाइल्‍स’ आदि का विरोध हो चुका है.इस फिल्म में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम है.साल 2010 में चर्चित फिल्म “रोड टू संगम” के लिए मशहूर फिल्मकार अमित राय ने फिल्म की पटकथा लिखी है और निर्देशन किया है.साल 2012 में रिलीज हुई पहली फिल्म “ओह माय गॉड” का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया था और इसमें परेश रावल तथा अक्षय कुमार ने अभिनय किया था.‘केप ऑफ गोल्ड फिल्म्स’, विपुल शाह, राजेश बहल और अश्विन वर्दे ने “ओह माय गॉड 2” का निर्माण किया है.

Back to top button