Close
खेल

IND vs SL 1st ODI : भारतीय टीम ली पहले बैटिंग,रोहित शर्मा ने लगाया अर्ध शतक

नई दिल्ली – भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. भारत की ओर से ओपनर के तौर पर क्रीज पर रोहित शर्मा और शुबमन गिल मौजूद हैं. दोनों ने मिलकर भारत को शानदार शुरूआत दी है. बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच आज गुवाहटी में खेला जा रहा है. पहले वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को जगह नहीं मिली है.

टीम इंडिया पहले ही टी20 सीरीज अपने नाम कर चुकी है. अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया वनडे सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी. श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. रोहित ने तूफानी अर्धशतक लगा दिया है.

भारतीय प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (w), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

श्रीलंका प्लेइंग XI: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (डब्ल्यू), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका

श्रीलंका टीम ने पहले टॉस जीतकर, पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव किए हैं. उन्होंने स्टार सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया है.

Back to top button