Close
मनोरंजन

श्वेता तिवारी बेटी पलक के खर्चो से आ गई है तंग,वीडियो शेयर कर बताया दुःख

मुंबई – श्वेता अपनी बेटी पलक तिवारी के ग्लमैमरस लुक्स के कारण भी मीडिया में छाई हुई हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बता रही हैं कि कैसे उनके पास पैसों की भारी कमी हो गई है. इस वीडियो में श्वेता अपनी बेटी पलक के खर्चों से तंग नजर आ रही हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

श्वेता ने कैमरे पलक की ओर घुमा दिया जो मोबाइल चलाने में बिजी थीं. श्वेता का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. श्वेता ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “अब वजह आप सभी जानते हैं..” पलक ने इस वीडियो पर तुरंत कमेंट रिप्लाई दिया और लिखा, “प्लीज, मां झूठ बोलना बंद करें.”वीडियो पर टीवी इंडस्ट्री के कई स्टार्स ने भी कमेंट किए रति पांडे और विकास कलंत्री ने लाफिंग इमोजी पोस्ट किए. वहीं अर्जुन बिजलानी ने कमेंट बॉक्स में दिल इमोजी पोस्ट किया. वीडियो पर एक फैन ने पलक का बचाव करते हुए लिखा, “वो कौनसा सारा दिन मोबाइल यूज करती है…इतना तो सब करते हैं.”

Back to top button