x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अमिताभ बच्चन ने कोरोना से पैरेंट्स खोने वाले दो बच्चों को लिया गोद


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – फिलहल पूरा भारत एकसाथ मिलकर कोरोना वायरस की इस वैश्विक महामारी से बहार निकलने के लिए रात-दिन काम कर रहे हैं। इस महामारी से कई लोगो ने अपने प्रिय स्वजनों को समय पर वेंटिलेटर, ऑक्सीजन और आदि जरूरतमंद चिकित्सा सुविधाएं न मिल पाने से खो दिया।

इस महामारी से सबसे ज्यादा मुश्केलियो का सामना गरीब और प्रवासी मजदूरों को करना पड रहा हैं। हालही में बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ ने दो बच्चों को गोद लिया जिन्होंने कोरोना संक्रमण के चलते अपने पिता को खो दिया।

देश में कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए आम आदमी से लेकर कई सेलेब्स जैसे अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, सोनू सूद, सलमान खान, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर लोगों की मदद के आगे आये | फिर भी इन्हें ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है। हालही में अमिताभ बच्चन को भी एक ट्रोल द्वारा सोशल मीडिया हैट और एब्यूजिव कमेंट का सामना करना पड़ा जिससे वे काफी अपसेट हो गए।

अमिताभ बच्चन ने ट्रोल को कमेंट का जवाब देते हुए लिखा ” हां, मैं चैरिटी करता हूं, लेकिन कहने से ज्यादा करने में विश्वास रखता हूं…. ये काफी निराशाजनक है, बहुत बड़ी आत्म-चेतना में … ऐसे पेशे में होने के बावजूद सार्वजनिक रूप से मौजूद रहने में हिचकिचाहट होती है- एक ने कहा कि पब्लिक डोमेन में अपना यूएसपी ढूंढना मेरे लिए आज भी प्रासंगिक है। पर हरदिन गालियों और अपमानजनक कमेंट्स का दवाब रहता है। ”

साथ ही में लिखा ” पिछले साल कोरोना से जो लोग प्रभावित हुए.. 40 हजार से ज्यादा दिहाड़ी वर्कर्स को एक महीने तक खाना खिलाया। एक दिन में पांच हजार लोगों को लंच और डिनर करवाया। सिख कम्युनिटी को सपोर्ट किया। हैदराबाद में कोरोना के चलते अपने पैरेंट्स को खो चुके दो बच्चों को गोद लिया है। ”

Back to top button