मुंबई – हिंदी सिनेमा की वरिष्ठ एक्ट्रेस जीनत अमान हर किसी की फेवरेट मानी जाती हैं। जीनत की रियल लाइफ की कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से बिल्कुल भी कम नहीं है। कई मौकों पर अपने निजी जीवन को लेकर अभिनेत्री चर्चा का विषय बनी हैं।सिर्फ इतना ही नहीं उनकी लव लाइफ को लेकर भी कई अनसुने राज सामने आते हैं, जिन्हें जानकार हैरानी होती है। इस बीच जीनत अमान (Zeenat Aman) के को-स्टार दीपक पाराशर ने उनके साथ अपने रिश्ते को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
जीनत अमान को लेकर दीपक पाराशर का बड़ा बयान
दीपक पाराशर अपने दौर के हिंदी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। दूसरी तरफ जीनत अमान वो अदाकारा हैं, जिनके चाहने वालों की तादाद उस वक्त काफी ज्यादा थी। दीपक का नाम भी उस सूची में शामिल होता है, जो जीनत के दीवाने थे। हाल ही में सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू में दीपक ने जीनत संग अपने रिश्ते को लेकर बात कबूली है। एक्ट्रेस संग रिलेशनशिप को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया है- हम बहुत करीब थे, रोमांटिक रूप से एक दूसरे के नजदीक थे। जीनत हमेशा से मेरी पसंदीदा रही हैं। बात तब की है जब वह काफी परेशान रहती थीं, जिसकी वजह शाह अब्बास यानी संजय खान थे।उनके साथ जीनत अमान की शादी ठीक नहीं चल रही थी और वह बहुत बुरे दौर से गुजर रही थीं। अभिनेता ने ये भी खुलासा किया है कि वह जीनत को उस वक्त डेट कर रहे थे, जब उनकी शादी संजय से हुई थी और अगर कोई एक्ट्रेस ऐसी थी, जिससे वह शादी करना चाहते थे तो वो सिर्फ जीनत अमान थीं।
दीपक पाराशर ने बताया प्यार के बावजूद क्यों नहीं की जीनत अमान से शादी
एक्टर दीपक पाराशर याद हैं? लोग उन्हें आज भी फिल्म ‘निकाह’ के लिए याद करते हैं, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। लेकिन दीपक पाराशर ने और भी कई फिल्मों में काम किया, जिनमें से एक ‘इंसाफ का तराजू’ भी है। फिल्म में उनकी जोड़ी जीनत अमान के साथ थी। दोनों की केमिस्ट्री न सिर्फ फिल्मी पर्दे पर पसंद की गई, बल्कि ऑफस्क्रीन भी उनके इश्क के चर्चे थे। लेकिन बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि दीपक पाराशर, जीनत अमान से शादी करना चाहते थे। दीपक पाराशर ने अब ‘इंसाफ का तराजू’ 44 साल बाद जीनत अमान संग अपने रिश्ते पर बात की। साथ ही बताया कि वह चाहकर भी जीनत अमान से शादी क्यों नहीं कर सके।
नहीं चाहते थे फिल्मी दुनिया से हो पत्नी
दीपक पाराशर ने हाल ही सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में जीनत अमान के प्रति अपने प्रेम का जिक्र किया और कहा कि वह और जीनत एक-दूसरे को बहुत पसंद करते थे। एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इसलिए शादी नहीं कि क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि पत्नी भी फिल्मी दुनिया से हो।
’जीनत अमान और मैं बहुत करीब थे’
दीपक पाराशर ने कहा, “जीनत हमेशा से मेरी पसंदीदा रही हैं।’ यह पूछे जाने पर कि क्या जीनत अमान के लिए उनके मन में रोमांटिक फीलिंग थीं, तो वह बोले, ‘बहुत-बहुत रोमांटिक फीलिंग थीं। हम बहुत करीब थे।
बताया क्यों नहीं की जीनत अमान से शादी
दीपक पाराशर ने आगे कहा कि उनकी और जीनत अमान सोच और विचार काफी अलग थे, इसलिए शादी नहीं की। उन्होंने कहा, ‘हमारा सोचने का तरीका अलग था, इसलिए शादी नहीं की। फिर से वही बात…मेरी मां ने कहा कि तुम बहुत रूढ़िवादी सोच रखते हो, जबकि जीनत अमान बहुत खुले विचारों और खुली सोच वाली, अच्छी तरह से पढ़ी-लिखी हैं। तुम्हें यह कभी पसंद नहीं आएगा। तुम अपने परिवार की महिलाओं को कभी भी नीची नेकलाइन वाले कपड़े पहनने की इजाजत नहीं देते। तो फिर यह आगे (जीनत के साथ) कैसे और कब तक चलेगा। तुम्हें इसके बारे में जरूर सोचना चाहिए। लेकिन मैं यह सब तुम पर छोड़ती हूं। तो शायद हो सकता है कि इसीलिए मैं डबल माइंडेड हो गया।’
संजय खान संग शादी में परेशान थीं जीनत
दीपक पाराशर ने आगे बताया कि उस वक्त जीनत अमान संजय खान के साथ अपने रिश्ते के कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। वह शादीशुदा थी, इसलिए वह मुश्किल समय से गुजर रही थी। दीपक पाराशर ने खुलासा किया कि उनके रिश्ते के दौरान, जीनत अमान पहले से ही संजय खान से शादी कर चुकी थीं।
’जीनत और संजय का रिश्ता टूटने की कगार पर था’
दीपक पाराशर ने आगे बताया, ‘जीनत ने मुझमें कुछ ऐसा देखा कि उन्होंने सोचा कि वह अपना जीवन मेरे साथ बिता सकती हैं। अपनी भावनाओं को मेरे साथ शेयर कर सकती हैं। मतलब रोने के लिए कंधा चाहिए था। तो हमारा रिश्ता ऐसा ही था। लेकिन जीवन के उस मोड़ पर उनका रिश्ता पूरी तरह से टूटा नहीं था, हालांकि, यह टूटने की कगार पर था। इसलिए ऐसा नहीं है कि जीनत अमान टू टाइमिंग या ऐसा कुछ कर रही थीं।
’आजकल शादी कोई मायने नहीं रखती’
दीपक पाराशर से जब यह पूछा गया कि क्या उन्होंने जीनत अमान को बताया था कि वह उनके साथ शादी नहीं कर पाएंगे, तो वह बोले, ‘हर बात जोर से नहीं कही जाती। कुछ बातें सिर्फ समझी जाती हैं। और जब आप एक-दूसरे को पसंद करते हैं तो आपको शब्दों की जरूरत नहीं होती। इसलिए मैं नहीं मानता कि दो लोगों को एक-साथ रहने के लिए शादी के प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। यह आवश्यक नहीं है। एक-दूसरे को जानना, एक-दूसरे के साथ रहना और एक-दूसरे पर भरोसा करना, यह अधिक महत्वपूर्ण है। आजकल शादी कोई मायने नहीं रखती।’
जीनत अमान के पति को पता थी अफेयर की बात
दीपक पाराशर ने बताया कि यह पता चलने के बावजूद कि शादी नहीं हो पाएगी, जीनत उनसे नाराज नहीं हुई थीं। दीपक ने कहा कि वह और जीनत आज भी अच्छे दोस्त हैं। दीपक के मुताबिक, संजय खान जानते थे कि जीनत और दीपक पाराशर एक-दूसरे से प्यार करते हैं।
इस फिल्म में एक साथ दिखाई दिए जीनत और दीपक
बतौर को-स्टार जीनत अमान और दीपक पाराशर एक साथ स्क्रीन भी शेयर कर चुके हैं। साल 1980 में डायरेक्टर बी आर चोपड़ा की फिल्म इंसाफ का ताराजू में ये दोनों कालाकार एक संग नजर आए थे। जीनत और दीपक के अलावा इस फिल्म में एक्टर राज बब्बर ने अहम भूमिका को अदा किया था।
दीपक पाराशर इन फिल्मों में आ चुके हैं नजर
जानकारी के लिए बता दें, 71 वर्षीय दीपक पाराशर आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं. उन्होंने सरिता चेटली से शादी की थी और उनसे उन्हें एक बेटी राधिका पाराशर हैं. दीपक ने निकाह, आप तो ऐसे ना थे, पुरानी हवेली, शराबी, पड़ोसी की बीवी और शैतानी इलाका जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
जीनत ने की थी संजय खान से शादी
बता दें कि जीनत अमान ने एक्टर संजय खान से साल 1985 में गुपचुप शादी कर ली थी। संजय खान उस वक्त पहले से ही शादीशुदा थे, पर वह जीनत की ओर आकर्षित हो गए थे। फिर कुछ महीनों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद संजय खान और जीनत अमान ने शादी कर ली। हालांकि शादी के कुछ समय बाद दोनों के रिश्ते बिगड़ने लगे और दोनों अलग हो गए। बताया जाता है कि संजय खान का स्वभाव बहुत ही गुस्से वाला था। उन्होंने कई बार जीनत अमान पर हाथ उठाया था, जिसकी वजह से उनकी एक आंख में गहरी चोट लग गई थी, जिससे हाल ही में उन्हें छुटकारा मिला है। एक्ट्रेस इस तकलीफ को 40 साल तक झेलती रहीं और अब जाकर उन्हें इस दर्द से राहत मिली है।