Close
ट्रेंडिंग

गजियाबाद में गत्ते के गोदाम में लगी आग

उत्तर प्रदेश – हालही में उत्तर प्रदेश के गजियाबाद में गत्ते के गोदाम में आग लगने की खबर सामने आयी। गोदाम में लगी आग ने थोड़ी ही देर में काफी विकराल रूप ले लिया। आसमान में जिधर देखे उधर सिर्फ धुंवे के गोते नजर आने लगे।

फ़िलहाल दमकल की 5 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी की गोदाम में आग कैसे लगी ?? आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने की घटना के समय गोदाम में कोई मौजूद नहीं था जिससे जानहानि टल गयी। फ़िलहाल गजियाबाद पुलिस गोदाम में आग लगने के कारण की तापस में जुट गयी हैं।

Back to top button