Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Shilpa Shetty ने शादी की सालगिरह पर लुटाया पति पर प्यार, शेयर किया ये खास मैसेज

मुंबई – बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) आज अपनी शादी की 12वीं सालगिरह मना रही हैं. एक्ट्रेस ने इस खास मौके पर पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के लिए खास मैसेज भी लिखा है. शिल्पा अक्सर अपने पति की तारीफ करती नजर आती हैं और बताती रहती हैं कि कैसे राज ने उन्हें शादी के लिए मनाया. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि राज को क्यों शिल्पा ने अपना पति स्वीकारा तो आगे पढ़ें.

View this post on Instagram

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

शिल्पा शेट्टी ने लिखा, ‘ये खास पल 12 साल पहले. हमने एक दूसरे से वादा किया था कि हम साथ में अच्छा वक्त और बुरा वक्त बिताएंगे. आज भी हम इस वादा को पूरा कर रहे हैं. हमें प्यार पर विश्वास है और भगवान हमेशा हमें सही राह दिखाते हैं. 12 साल और आगे नहीं गिन रही. हैप्पी एनिवर्सरी कुकी…आगे और इंद्रधनुष, खुशी, माइलस्टोन्स और हमारी बेशकीमती संपत्ति…हमारे बच्चों के लिए.’ इस पोस्ट के साथ शेयर की गई तस्वीर में शिल्पा और राज की शादी के खास पल नजर आ रहे हैं.

राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को जो अंगूठी दी थी, उसे देखकर शिल्पा (Shilpa Shetty) काफी हैरान रह गईं. पांच कैरेट की अंगूठी देखकर शिल्पा ने राज कुंद्रा को हां कहने में थोड़ा वक्त लिया. तभी राज कुंद्रा ने शिल्पा से कहा कि ‘अंगूठी का साइज शादी के वक्त बड़ा होगा’. शिल्पा ने इंटरव्यू में बताया था कि राज कुंद्रा ने घरवालों को पहले ही मना लिया था. उधर, राज कुंद्रा ने शमिता शेट्टी के साथ मिलकर सारी तैयारियां कीं.

Back to top button