x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Alia Bhatt के ख‍िलाफ मुंबई पुलिस में श‍िकायत दर्ज


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस आलिया भट्ट के ख‍िलाफ मुंबई में श‍िकायत दर्ज हो गई है। आलिया जहां एक ओर इन दिनों रणबीर कपूर संग शादी को लेकर चर्चा में हैं, वहीं एक टीवी विज्ञापन के कारण वह कानूनी पचड़े में फंसती हुई नजर आ रही हैं। आलिया के ‘कन्‍यादान’ वाले ब्राइडल वियर विज्ञापन पर विवाद बढ़ता जा रहा है। मुंबई के सांताक्रूज थाने में एक शख्‍स ने आलिया भट्ट को ब्राइडल वियर कंपनी मान्‍यवर के ख‍िलाफ श‍िकायत दर्ज करवाई और केस दर्ज करने की मांग की है।

आलिया के ‘कन्यादान’ वाले इस विज्ञापन पर बीते कई हफ्तों पर विवाद चल रहा है। समाज के एक धड़े को विज्ञापन में ‘कन्‍यादान’ को बदलकर ‘कन्‍यामान’ किए जाने पर आपत्त‍ि है। शिकायतकर्ता ने अपनी याचिका में कहा है कि आलिया भट्ट का यह विज्ञापन हिंदू भावनाओं को आहत करने वाला है, क्‍योंकि इसमें कन्यादान को प्रतिगामी तरीके से दिखाया है। लिहाजा, मांग है कि मान्यवर कंपनी और आलिया भट्ट के खिलाफ केस दर्ज किया जाए।

आलिया इस विज्ञापन में दुल्हन के रूप में नजर आती हैं और शादी के मंडप पर बैठी हैं। वह इस दौरान अपनी परवरिश और पैरेंट्स के बारे में बात करती हैं। साथ ही ‘कन्यादान’ की परंपरा पर राय रखती हैं कि इसे कन्‍यादान की जगह ‘कन्‍यामान’ कर देना चाहिए। इस टीवी एड के सामने आते ही सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसकी आलोचना शुरू कर दी थी। यूजर्स का कहना है कि सभी धर्मों में ऐसी कई कुरीतियां हैं, लेकिन जानबूझकर सिर्फ हिंदू धर्म को निशाना बनाया जा रहा है।

Back to top button