Close
भारत

किशनगंज में बालू माफिया ने दौड़ा-दौड़ा कर पुलिस को पीटा

नई दिल्ली – बिहार में खनन माफियाओं का मनोबल काफी बढ़ चुका है। ताजा मामला किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत चामरानी बालू घाट से सामने आया है। जहां बालू माफियाओं के द्वारा खनन विभाग के कर्मियों पर जानलेवा हमला किया गया है। घटना बीते 5 दिसंबर की बताई जा रही है। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है की बालू माफिया के द्वारा किस तरह से पुलिस जवानों पर हमला किया जा रहा है। हमले में पुलिस जवानों को काफी चोट पहुंची है। बता दें कि दर्जनों की संख्या में बालू माफियाओं और उसके गुर्गों के द्वारा हमला किया गया है। वही मामले को लेकर पोठिया थाना में थाना कांड संख्या 262/23 दर्ज किया गया है। मालूम हो की 22 नामजद व दर्जनों अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया गया है।

बालू माफियाओं ने खनन विभाग की टीम को घेरा

वीडियो में दिख रहा है कि बालू माफियाओं ने खनन विभाग की टीम को घेर लिया है। खाकी में पहुंचे सुरक्षाकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा जा रहा है। बेरहमी से उन्हें जख्मी किया जा रहा है और अपनी जान बचाने के लिए खनन विभाग के कर्मी भाग रहे हैं। सुरक्षाकर्मी दहाड़ मार-मार कर रो रहे हैं और बालू माफियाओं से बचने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं।

पुलिस ने की आरोपियों की पहचान

पुलिस ने बताया कि हालांकि जब तक स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तब तक हमलावर मौके से भाग निकले और घायल अधिकारियों को इलाज के लिए किशनगंज जिला अस्पताल ले जाया गया। हमले में घायल हुए लोगों की पहचान शंभू पासवान, मोहम्मद नसाहद, मोहम्मद इस्माइल, बिपिन कुमार यादव, योगेन्द्र प्रसाद सिंह (होमगार्ड) और खनन निरीक्षक उमाशंकर सिंह के रूप में की गई है। पुलिस ने बिना उचित पंजीकरण नंबर के एक रेत लदे वाहन और एक मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया। खनन पदाधिकारी की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने 21 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। आरोपियों की पहचान मनीरुल हक, बादल, अजीजुल, सुक्खा अली, इनामुल हक, सैदुर, कासिम, कादिर, रिजाउल, सुफियान, अरजाउल, गुलाब, नटफुल, मंजर, मतीरजर, इजौल, मनरुल, बब्लू, जाहुल आलम, कौशर और के रूप में की गई है।

हमलवारों ने पत्थर और डंडों से मारा

मामले को लेकर किशनगंज खान निरीक्षक उमा शंकर सिंह ने पोठिया थाने में प्रथमिकी दर्ज कराई है। थाने में दिये गये शिकायत पत्र में उन्होंने लिखा कि 5 दिसंबर को अवैध बालू खनन की सूचना मिलने पर वह किशनगंज के खनिज विकास पदाधिकारी और जिला खनिज कार्यालय में मौजूद 5 होमगार्ड सहित चमरानी बालूघाट पर पहुंचे। उन्हें देख कर सभी ट्रैक्टर चालक ट्रॉली छोड़कर भाग गए। कुछ मिनटों बाद 20 से 25 अज्ञात लोगों की भीड़ ने उनपर और सभी गृह रक्षा बल के जवानों पर हमला कर दिया।हमलवारों ने पत्थर और डंडों से खान निरीक्षक और गृह रक्षा बल के जवानों पर हमला बोल दिया, जिसमें कई होमगार्ड बुरी तरह से घायल हो गये। सभी घायलों को किशनगंज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के एक घंटे बाद पोठिया के अंचलाधिकारी और पोठिया थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचे।

आखिर वजह क्या थी

दरअसल अवैध उत्खनन की गुप्त सूचना पर बिहटा में जांच के लिए खनन विभाग के साथ पुलिस बल को भेजा गया था। पुलिस टीम बालू ओवरलोडिंग की चेकिंग कर रही थी।इस चेकिंग के दौरान करीब 150 ओवरलोडेड ट्रकों को पुलिस टीम ने पकड़ लिया, तो बालू माफिया के साथ ट्रक चालकों ने पुलिस फोर्स पर ईंट पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इसी हमले में दो महिला इंस्पेक्ट घिर गईं। बालू माफियाओं ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद जिला खनन पदाधिकारी महिला इंस्पेक्टरों को बचाने के लिए बीच में कूद पड़े, हालांकि, बालू माफिया ने उन्हें भी बेरहमी से पीटा। इस घटना के बाद एसएसपी के निर्देश पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और 44 बालू माफियाओं और ट्रक ड्राइवरों को गिरफ्तार कर लिया।

Back to top button