Close
खेल

संजय मांजरेकर ने World Cup 2023 के लिए चुनी अपनी भारतीय टीम,इस सीनियर को मिली सरप्राइज एंट्री

नई दिल्लीः आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. इस साल यह मेगा टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाना है. इस टूर्नामेंट के शेड्यूल के ऐलान के बाद से ही एक्सपर्ट्स और फैन्स अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. टूर्नामेंट शुरू होने में बस कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में कई दिग्गज क्रिकेटरों ने अपनी भविष्यवाणियों और अपनी पसंदीदा मजबूत टीम भी बता रहे हैं.ये महाप्रतियोगिता भारत की धरती पर होगी। पहली बार भारत पूरी तरह से वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। ऐसे ही भारत के पूर्व बैटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर भी इस सूची में शामिल हो गए हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Sanjay Manjrekar (@sanjaysphotos)

मांजरेकर ने मार्की इवेंट के लिए भारत की संभावित टीम का चयन किया। एक इंटरव्यू के दौरान मांजरेकर की टीम में भारत के वर्तमान वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने कैप्टन की पोस्ट को संभाल रखा है। दूसरी ओर, रोहित के ओपनिंग पार्टनर और यंग सेनसेशन शुभमन गिल ने भी टीम में अपनी स्थिति बनाए रखी है।भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर भी एक्सपर्ट्स की इस लिस्ट में शामिल हो गए है. संजय मांजरेकर ने भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी भारतीय टीम चुनी है. मांजरेकर की वर्ल्ड कप के लिए चुनी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर शुभमन गिल भी टीम का हिस्सा हैं.गेंदबाजों की बात करें तो संजय मांजरेकर की टीम में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी शामिल है. सीमर के रूप में जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं.

शिखर धवन ने मांजरेकर की 15 सदस्यीय टीम में आश्चर्यजनक रूप से प्रवेश किया है. वहीं श्रेयस अय्यर को उनकी टीम में मौका नहीं मिला है. मध्य क्रम के बल्लेबाजों में विराट कोहली को शामिल किया गया है और केएल राहुल की भी उनकी टीम में वापसी हुई है. उन्होंने ईशान किशन और संजू सैमसन को विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया है। पूर्व क्रिकेटर की टीम में विशेषज्ञ ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा शामिल हैं.संजय मांजरेकर की भारत की वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 अनुमानित भारत टीम
-रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, प्रसिद्ध कृष्णा.

Back to top button