Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

काजोल ने डिलीट किए सभी पुराने पोस्ट,कहा जीवन के सबसे मुश्किल दौर का सामना कर रही हूं

मुंबई – एक्ट्रेस काजोल ने उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से सारे पोस्ट डिलीट करने के बाद ये अनाउंसमेंट की. अचानक पुराने पोस्ट डिलीट कर उन्होंने जो मैसेज फैंस के साथ शेयर किया, उससे फैंस परेशान हैं और अब ये जानना चाह रहे हैं कि आखिर काजोल को क्या परेशानी है. काजोल की अनाउंसमेंट के बाद अब फैंस कई तरह के कयास लगा रहे हैं.

काजोल ने इस ब्रेक के बारे में अनाउंस करते हुए लिखा, ‘अपने जीवन के सबसे मुश्किल दौर का सामना कर रही हूं।’ काजोल ने यह पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं।’ इसके साथ ही काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की सभी पुरानी पोस्ट भी डिलीट कर दी।

एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैंस कई तरह के कयास लगा रहे हैं। कईयों का मानना है कि काजाेल ने ऐसा अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज 2’ के प्रमोशन के लिए किया है। वहीं कुछ कयास लगा रहे हैं कि काजोल पर्सनल लाइफ में बुरे दौर से गुजर रही हैं।
काजोल की इस पोस्ट पर कई फैंस ने उनके प्रति फिक्र भी जताई है। एक यूजर ने लिखा, ‘आपको बहुत सारा प्यार।’ वहीं एक यूजर ने कमेंट किया, ‘उम्मीद हैं आप ठीक हैं। वक्त लीजिए और अपना ख्याल रखिए।’ काजोल की बेटी न्यासा भी आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रोल की जाती हैं।

Back to top button