Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

इस दोस्त के लिए 50वीं मंजिल से भी कूद सकती हैं Mouni Roy

मुंबई – टेलीविजन की ‘नागिन’ मौनी रॉय अकसर अपने फ्रेडेंस संग मस्ती करती देखी जाती है. मौनी की सोशल मीडिया पोस्ट से पता चलता है कि वो अपने दोस्तों को कितनी तव्वजों देती हैं. एक बार फिर मौनी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये साबित कर दिया है कि उनकी लाइफ में दोस्त कितना मायने रखते हैं. दोस्त रूप्सी के बर्थडे पर मौनी लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर करी है.

इन फोटोज में मौनी और उनके दोस्त के बीच का बॉन्ड झलक रहा है. यही नहीं, उन्होंने ये भी क्लीयर कर दिया है कि वो अपनी दोस्त से इतनी मोहब्बत करती हैं कि उसके लिये 50वीं मंजिल से कूद भी सकती हैं. मौनी की इन तस्वीरों से ये भी साफ है कि वो अपनी दोस्त के साथ काफी टाइम गुजरती हैं. फोटो में वो कभी रेत पर दोस्त संग पोज देती दिख रही हैं, तो कभी समुद्र के बीचो-बीच शिप पर बैठकर प्रकृति खूबसूरती का लुत्फ उठाती दिख रही हैं.

रूप्सी के अलावा मंदिरा बेदी, एकता कपूर, अर्जुन बिजलानी और आमना शरीफ भी मौनी के खास दोस्तों में शामिल हैं. फिलहाल वो पति सूरज नांबियार के साथ दुबई में क्वालिटी टाइम बिता रही हैं.

Back to top button