Close
ट्रेंडिंगबिजनेस

पीएम किसान स्कीम : कल किसानो खाते में जमा होगी किसान योजना की 16वीं किस्त

नई दिल्ली – देशभर के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. भारत सरकार कल 28 फरवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त को जारी करेगी.बीते साल 15 नवंबर, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खूंटी झारखंड में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी की थी.इसके बाद से देशभर के करोड़ों किसानों को 16वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार था.किसानों का यह इंतजार अब खत्म हो चुका है.देशभर के करोड़ों किसानों के खाते में कल 16वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर होंगे.इस दौरान किसानों के खाते में दो हजार रुपये की राशि सरकार डीबीटी के माध्यम से भेजेगी. वहीं देश में कई किसान ऐसे भी हैं, जिन्हें इस बार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त के पैसे नहीं मिलेंगे.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत गरीब किसान परिवार को केंद्र सरकार हर साल 6000 रुपये खाते में ट्रांसफर करती है. यह पैसे हर साल कुल तीन किस्तों में ट्रांसफर किए जाते हैं. मोदी सरकार ने इस योजना की शुरुआत फरवरी 2019 में की थी. अब तक इस योजना के तहत कुल 2000-2000 रुपये की 15 किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है. कल यानी 28 फरवरी को योजना की 16 वीं किस्त पीएम मोदी डालेंगे. सरकार इस योजना के अंतर्गत कुल 21 हजार करोड़ रुपये का राशि 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों के खाते में ट्रांसफर करेगी.

ऐसे में जिन लोगों ने अभी तक योजना में अपनी ई-केवाईसी नहीं कराई है. उनको जल्द से जल्द इस जरूरी कार्य को पूरा करा लेना चाहिए.अगर आप योजना में अपनी ई-केवाईसी नहीं कराते हैं. ऐसे में आपके खाते में 16वीं किस्त नहीं आएगी.वे किसान जिन्होंने योजना में अभी तक अपने भूलेखों का सत्यापन नहीं कराया है.उनके खाते में भी 16वीं किस्त के पैसे नहीं आएंगे.अगर आप 16वीं किस्त का लाभ लेना चाहते हैं. ऐसे में आपको जल्द से जल्द नजदीकी कृषि कार्यालय में जाकर अपने भूलेखों का सत्यापन करा लेना चाहिए.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त का लाभ केवल उन लाभार्थियों को ही मिलेगा जिन्होंने ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा किया है. सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी (PM Kisan Scheme e-KYC) करना आवश्यक है. ऐसे में जिन किसानों ने इस प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

क्या है पीएम किसान योजना

पीएम किसान योजना में सरकार द्वारा सालाना 6,000 रुपये की राशि दी जाती है. यह राशि किस्तों में दा जाती है. हर किस्त में किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये की राशि आती है.सरकार हर 4 महीने में एक किस्त जारी करती है.पिछली बार 15 नवंबर 2023 को 15वीं किस्त जारी हुई थी.वहीं, कल 28 फरवरी 2024 (बुधवार) को सरकार 16वीं किस्त जारी करेगी।इस योजना का लाभ देश के सभी किसानों को मिलता है.रिपोर्ट्स के अनुसार 5 करोड़ से ज्यादा किसानों को इस योजना का लाभ मिलता है. इस स्कीम का लाभ पाने के लिए किसानों को कहीं जाने की जरूरत नहीं होती है.योजना की राशि डायरेक्ट किसानों के अकाउंट में आ जाती है.

पीएम किसान योजना की लिस्ट में नाम कैसे चेक करें-

अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
यहां राइड साइड पर फार्मर कॉर्नर का विकल्प चुनें.
आगे Beneficiary List पर क्लिक करें.
आगे आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा जिसमें आपको अपना राज्य, जिले, ब्लॉक और गांव का नाम चुनना होगा.
Get Report पर क्लिक करें.
इसके बाद आपके सामने आपके गांव की लाभार्थियों की पूरी लिस्ट खुल जाएगी जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

Back to top button