Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

फिर बुरे फंसे अरमान कोहली,खानी पड़ सकती है जेल की हवा-जानें

मुंबई – बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस फेम अरमान कोहली प्रोफेशनल वर्कफ्रंट की वजह से कम और विवादों के कारण से ज्यादा चर्चा में रहते हैं।अरमान कोहली की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। ड्रग्स केस के बाद अब पूर्व गर्लफ्रेंड को पीटने के मामले में कोर्ट ने उन्हें दो विकल्प दी है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने फेमस एक्टर अरमान कोहली से कहा है कि या तो वह अपनी एक्स गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा को 50 लाख रुपए का भुगतान करें या फिर जेल जाएं। अब कोर्ट ने अरमान को 6 महीने के अंदर टाटा मेमोरियल सेंटर के चिल्ड्रेन ट्रीटमेंट सेंटर और द नेशनल एसोसिएशन ऑफ द ब्लाइंड में लागत के रूप में एक लाख रुपए जमा करने का भी निर्देश दिया है।

View this post on Instagram

A post shared by Armaan Kohli (@armaankohliofficial)

ये फैसला साल 2018 में दायर एक हमले के मामले के संबंध में आया है। आपको बता दें कि ये मामला साल 2018 में इस शर्त पर रद्द कर दिया गया था कि अरमान कोहली अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को 50 लाख रुपए का भुगतान करेंगे। एक्टर अरमान कोहली की एक्स गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा ने अब 2018 के अदालती आदेश को वापस लेने के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। नीरू रंधावा ने बताया था कि उनके एफआईआर को रद्द कर दिया गया था और अरमान जेल से बाहर निकलने में सक्षम हो गया था, इस बात को भी सामने रखा गया है। इस मामले में जस्टिस एनडब्ल्यू साम्ब्रे और आरएन लड्ढा के हवाले से कहा गया है- या तो अरमान कोहली 50 लाख रुपए का भुगतान करेंगे या हम आदेश वापस ले लेंगे।

नीरू रंधावा ने साल 2018 में एक शिकायत दर्ज की थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि अरमान कोहली ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। इसके बाद उअरमान कोहली को गिरफ्तार कर लिया गया था और उनके खिलाफ धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए सजा), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) और आईपीसी की अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत आरोप दर्ज किए गए थे। नीरू रंधावा के मामले से पहले भी अरमान कोहली जेल जा चुके थे। उन्हें 41 शराब की बोतलें अवैध रूप से रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वहीं साल 2021 में एनसीबी ने उन्हें ड्रग से जुड़े मामले में भी गिरफ्तार किया था। अरमान कोहली कई फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुके हैं। अरमान कोहली टीवी के फेमस रिएलिटी शो बिग बॉस 7 में भी कंटेस्टेंट के रूप में हिस्सा ले चुके हैं।

Back to top button