x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

आज तक नहीं सुलझी गुत्थी ,दिव्या भारती की मौत हादसा या साजिश!


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – 90 के दशक की एक ऐसी एक्ट्रेस जिनकी बोलती आंखें, दिलकश अंदाज और शानदार अदाकारी ने बेहद कम समय में लोगों को अपना दीवाना बना लिया था। हम बात कर रहे हैं मशहूर अभिनेत्री दिव्या भारती की। दिव्या ने बहुत कम समय में शोहरत की उन बुलंदियों को छू लिया। महज तीन साल में उन्होंने 20 फिल्मों में काम किया और कई सुपरहिट फिल्में देकर बॉलीवुड की नंबर वन हीरोइन बन गईं। हालांकि, महज 19 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।करियर के पीक पर थीं, उस दौरान पांच अप्रैल 1993 के दिन संदिग्ध हालात में उनकी मौत हो गई। उनके अचानक निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में आ गया था। उन्हें दुनिया से रुखसत हुए 30 साल हो गए हैं, लेकिन उनकी मौत की गुत्थी आज भी सुलझ नहीं पाई है।

रिपोर्ट्स की मानें तो उठने की कोशिश करते वक्त उनका पैर फिसला और वह पांचवीं मंजिल से सीधे नीचे गिर गईं। हादसे के बाद उन्हें तुरंत कूपर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोट लगने की वजह से डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।एक्ट्रेस की मौत को किसी ने हादसा माना तो कुछ ने साजिश करार दिया। उनके जाने के बाद एक्ट्रेस के पति साजिद नाडियाडवाला पर भी आरोप लगे, लेकिन सच तो यही है कि किसी को नहीं पता कि दिव्या की मौत आखिर कैसे हुई। फिल्म इंडस्ट्री दिव्या की मौत की खबर सुनकर हैरान रह गए, फैंस को यकीन नहीं हो रहा था कि दिव्या इस दुनिया में नहीं हैं। कितनी ही फिल्में आधी-अधूरी छोड़कर दिव्या भारती चली गईं और आज तक उनकी कमी खलती है।

साल 1992 में दिव्या भारती और सनी देओल की फिल्म ‘विश्वात्मा’ रिलीज हुई। यह फिल्म जबरदस्त हिट हुई। फिल्म का गाना ‘सात समंदर पार’आज भी हर शादी में बजता है। इसी साल दिव्या भारती और गोविंदा की फिल्म ‘शोला और शबनम’ भी रिलीज हुई और ये फिल्म भी सुपरहिट हुई। इसके बाद इसी साल जुलाई में दिव्या भारती ने शाहरुख खान और ऋषि कपूर के साथ फिल्म ‘दीवाना’ की। ‘दीवाना’ शाहरुख खान की डेब्यू मूवी थी और दिव्या भारती की लगातार तीसरी सुपरहिट फिल्म बनी। ‘रंग’, ‘शतरंज’ और ‘थोलि मुद्धू’ कुछ ऐसी ही फिल्में थीं जो उनके निधन के बाद रिलीज हुई। कई ऐसी फिल्में थीं जिसमें दिव्या भारती काम कर रही थीं, दिव्या ने जिन फिल्मों की शूटिंग अधूरी छोड़ी थी उसमें या तो उनके जैसी दिखने वाली लड़की का इस्तेमाल हुआ या फिर किसी और अभिनेत्री ने उनकी जगह काम किया।अपनी मौत के इतने सालों बाद भी दिव्या लोगों के दिलों में जिंदा हैं।

Back to top button